स्कूल-आंगनबाड़ी होंगे एक निगरानी तंत्र में, छात्रों की उपस्थिति से लेकर उनके प्रदर्शन और स्वास्थ्य की निगरानी के लिए आइटी आधारित विभिन्न योजनाओं को जल्दी ही एकीकृत करने की तैयारी
नई दिल्ली : स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति से लेकर उनके प्रदर्शन और स्वास्थ्य की निगरानी के लिए तैयार हो रही आइटी आधारित विभिन्न योजनाओं को जल्दी ही एकीकृत कर दिया जाएगा। साथ ही इससे आंगनबाड़ी को भी जोड़ा जाएगा। केंद्र सरकार के अलग-अलग मंत्रलयों की ओर से चलाई जा रही इन योजनाओं को साथ लाने के बाद सरकार के लिए बच्चों तक तीन साल की उम्र से स्कूल छोड़ने तक नियमित रूप से पहुंच पाना आसान हो सकेगा।
अलग-अलग रूप से विकसित किए जा रहे आइटी आधारित तंत्र को एकीकृत करने की पहल शुरू कर दी गई है। सैद्धांतिक रूप से इस पर कोई मतभेद नहीं है। इससे फायदा यह होगा कि बच्चों के लिए शुरुआत से ही सभी योजनाएं एक साथ समग्र रूप से लागू की जा सकेंगी। आंगनबाड़ी में दी जाने वाली 70 फीसदी सेवाएं वही हैं, जिनकी निगरानी स्वास्थ्य मंत्रलय अपनी अलग व्यवस्था के तहत कर रहा है।’
No comments:
Post a Comment