इंस्पायर अवॉर्ड आवेदन अब 15 अगस्त तक, आवेदन करने से चूके छात्रों को एक और मौका
लखनऊ : भारत सरकार के विज्ञान एवं तकनीक विभाग की इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना 2017-18 में आवेदन करने से चूके छात्रों को एक और मौका दिया गया है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 20 जुलाई थी, जिसे बढ़ाकर 15 अगस्त कर दिया गया है। इसमें शहर के सभी राजकीय, सहायता प्राप्त व निजी स्कूलों के कक्षा 6 से 10वीं तक के छात्र आवेदन कर सकते हैं।
योजना के नोडल अधिकारी व जुबिली कॉलेज के प्रिंसिपल आर.पी. मिश्रा ने बताया कि आवेदन के लिए छात्रों की आयु 10 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए। छात्र इंस्पायर अवार्ड की वेबसाइट www.inspireawards-dst.gov.in पर छात्र अपना नामांकन दर्ज करा सकते हैं। इसमें आवेदन करने वाले छात्रों को विज्ञान के मॉडल बनाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से छात्रवृत्ति मिलेगी। पहले जिला स्तर पर प्रदर्शनी होगी उसके बाद चयनित छात्रों के मॉडल स्टेट प्रदर्शनी में शामिल किए जाएंगे।
No comments:
Post a Comment