जनपहल रेडियो कार्यक्रम से बढ़ाएंगे शिक्षा की गुणवत्ता, सभी बीएसए को कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रभावी कदम उठाने के निर्देश
लखनऊ : परिषदीय स्कूलों की दशा बेहतर करने और विद्यालय प्रबंध समितियों को मजबूत करने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में हर सोमवार व बुधवार को जनपहल रेडियो कार्यक्रम प्रसारित होगा। प्रसार भारती के आकाशवाणी से यह कार्यक्रम सुबह 11:30 से 11:45 के बीच सुनाई देगा। निश्शुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम-2009 के तहत सर्वशिक्षा अभियान और यूनिसेफ के सहयोग से इस कार्यक्रम का प्रसारण वर्तमान शैक्षणिक सत्र में 14 अगस्त से शुरू हुआ है, जो पांच मार्च, 2018 तक कुल 52 कड़ियों में प्रसारित होगा।
सभी जिलों में कार्यक्रम के सुचारु प्रसारण के लिए राज्य परियोजना निदेशक डॉ.वेदपति मिश्र ने निर्देश जारी किए हैं। इसमें कार्यक्रम का सबसे महत्वपूर्ण बिंदु इसी को बताया गया है कि शिक्षकों, विद्यार्थियों के अभिभावक और स्थानीय परिवारों के सदस्यों को विद्यालय प्रांगण में आमंत्रित कर यह कार्यक्रम सुनाने का प्रयास किया जाए।
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 1
on
8:03 AM
Rating:

No comments:
Post a Comment