डीएलएड के पहले चरण का प्रवेश 21 सितंबर तक, आवंटित संस्थान को अस्वीकार करने पर 21 सितंबर के बाद काउंसिलिंग के दूसरे चरण में फिर से संस्थान का विकल्प भर सकेंगे
इलाहाबाद : दो वर्षीय डीएलएड प्रशिक्षण 2017 (पूर्व में बीटीसी) में पहले चरण का प्रवेश 21 सितंबर तक होगा। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ. सुत्ता सिंह ने प्रवेश संबंधी गाइडलाइन बुधवार को सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्राचार्यों और निजी कॉलेजों के प्रबंधक, सचिव एवं प्राचार्यों को भेज दी।जिन अभ्यर्थियों को संस्थान आवंटित हो चुकी हैं वे प्रशिक्षित संस्थान में उपस्थित होकर अभिलेखीय जांच एवं प्रवेश की कार्रवाई 21 तक पूरी करा सकते हैं।
इसलिए 20 सितंबर के पूर्व दो हजार रुपये फीस ऑनलाइन जमा कर आवंटन प्राप्त करने के बाद संबंधित संस्थान में प्रवेश प्राप्त कर लें।आवंटित संस्थान को अस्वीकार करने पर अभ्यर्थी 21 सितंबर के बाद काउंसिलिंग प्रक्रिया के दूसरे चरण में वर्गवार/श्रेणीवार रिक्त सीटों पर पुन: प्रशिक्षण संस्थान का विकल्प भर सकेंगे। डायट में प्रशिक्षण शुल्क 10,200 और निजी डीएलएड कॉलेज में प्रशिक्षण शुल्क 41000 रुपये निर्धारित है।
No comments:
Post a Comment