शिक्षा विभाग में पद खाली फिर भी छंटनी की तैयारी, डायट में वरिष्ठ प्रवक्ता के 420 में से 283 पद हैँ खाली, बीएसए, एसोसिएट डीआईओएस के 42 पद हैं रिक्त
इलाहाबाद : अफसरों की कमी से जूझ रहे शिक्षा विभाग की हालत और खस्ता होने जा रही है। एक ओर जहां क्लास वन और क्लास टू के सैकड़ों पद खाली पड़े वहीं दूसरी ओर अनिवार्य सेवानिवृत्ति के लिए 50 साल की उम्र पार कर चुके अफसरों की सूची मांग ली गई है।
क्लास टू संवर्ग में 50 साल पार कर चुके 175 अफसरों की सूची शिक्षा निदेशालय ने भेज दी है वहीं क्लास वन संवर्ग की लिस्ट सचिवालय से भेजी गई है। सबसे अधिक संकट जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) में है। डायट में वरिष्ठ प्रवक्ता के 420 पदों में से 283 खाली हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी और सह जिला विद्यालय निरीक्षक के 120 पदों में 42 पदों पर अफसर नहीं है।
राजकीय इंटर कॉलेज में पीईएस संवर्ग के 225 प्रधानाचार्य पद में से 140 रिक्त हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक और मंडलीय सहायक बेसिक शिक्षा निदेशक के 198 में से 58 पद खाली हैं।इसी प्रकार उप शिक्षा निदेशक के 107 में से 27 पद रिक्त है। अतिरिक्त निदेशक के 12 में से तीन पद रिक्त हैं।
No comments:
Post a Comment