अब 23 तक बीएड में आवेदन का मौका, कम आवेदनों की वजह से विश्वविद्यालय ने बढ़ाई तारीख

• एनबीटी, लखनऊ: नेशनल पीजी कॉलेज समेत एलयू से सम्बद्ध अन्य कॉलेजों के प्रफेशनल कोर्सों में दाखिले के लिए इस बार भी लखनऊ यूनिवर्सिटी ऐडेड कॉलेज मैनेजमेंट ऐडमिशन टेस्ट (लुआक्मैट) कराएगी। बुधवार को नेशनल कॉलेज में सभी कॉलेजों की बैठक बुलाई गई जिसमें लुआक्मैट का शेड्यूल तय कर दिया गया। इसके तहत 27 मार्च से विवि की वेबसाइट www.npgclko.org पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी कर दिए जाएंगे। इसके ऑफलाइन फॉर्म भी जारी किए जाएंगे लेकिन ऑफलाइन आवेदन 14 दिन बाद नौ अप्रैल से शुरू होंगे। अभ्यर्थी कॉलेज काउंटर से फॉर्म खरीद सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 12 जून निर्धारित है।

कॉलेज की प्रिंसिपल नीरजा सिंह ने बताया कि इस बार मॉडर्न कॉलेज, राम स्वरूप कॉलेज, लखनऊ पब्लिक कॉलेज, एलबीएस कॉलेज, शेरवुड कॉलेज, एसएमएस कॉलेज, जीसीआरजी ग्रुप, टेक्नो इंस्टिट्यूट, आर्यकुल कॉलेज, कॉलेज ऑफ इनोवेटिव, गोयल इंस्टिट्यूट, दयाल ग्रुप, शिया कॉलेज और नेशनल पीजी कॉलेज लुआक्मैट में शामिल होंगे। ऐसे में इन कॉलेजों में संचालित बीबीए, बीसीए, बीकॉम ऑनर्स, बीजेएमसी और बीवोक कोर्सों में दाखिले के लिए यह ऐंट्रेंस कराया जाएगा। अभ्यर्थी यह एक फॉर्म भर कर सभी में दाखिले के पात्र हो सकते हैं। लुआक्मैट का आवेदन शुल्क 800 रुपये निर्धारित किया गया है।

वहीं कॉलेज की ओर से इस बार लुआक्मैट के फॉर्म एक महीना पहले जारी कर दिया गया है। पिछले साल दो मई को फॉर्म जारी किए गए थे।
27 मार्च से शुरू होंगे लुआक्मैट के आवेदन• एनबीटी सं,लखनऊ: बीएड राज्य प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए अब 23 मार्च तक आवेदन किया जा सकेगा। पहले आवेदन की अंतिम तारीख 15 मार्च थी। इच्छुक अभ्यर्थी बीएड की वेबसाइट www.upbed.nic.in या www.lkouniv.ac.in. पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सामान्य और ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये और एससी-एसटी अभ्यर्थियों के लिए 750 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है।

स्टेट को-ऑर्डिनेटर प्रो. एनके खरे ने बताया सिर्फ आवेदन की तारीख में परिवर्तन किया गया। अन्य सभी कार्यक्रम अपने पूर्व निर्धारित समय सारिणी के मुताबिक होंगे। 11 अप्रैल को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।

अब 23 तक बीएड में आवेदन का मौका, कम आवेदनों की वजह से विश्वविद्यालय ने बढ़ाई तारीख Reviewed by ★★ on 8:50 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.