2 अप्रैल को मुख्यमंत्री करेंगे स्कूल चलो अभियान’ की शुरुआत, जिलों के प्रभारी मंत्री करेंगे अपने जिलों में शुरुआत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दो अप्रैल को ‘स्कूल चलो अभियान’ के आरम्भ के बाद 3 व 4 अप्रैल को बाकी जिलों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन जिलों में कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी मंत्री करेंगे। कार्यक्रम में सांसद और विधायक की प्रतिभागिता भी होगी। रिटायर शिक्षकों का भी इस अभियान से जोड़ने के निर्देश हैं। मुख्यमंत्री सिद्धार्थनगर से इस अभियान की शुरुआत करेंगे। स्कूल चलो अभियान के संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव राज प्रताप सिंह ने आदेश जारी कर दिया है। अभियान के प्रचार प्रसार के लिए लोकल चैनलों और सिनेमाघरों में भी इसके विज्ञापन प्रदर्शित करने के आदेश हैं। विकास खण्ड स्तर पर भी जनप्रतिनिधियों की अध्यक्षता में कार्यक्रम करने के निर्देश दिए गए हैं। यह कार्यक्रम पूरे महीने चलेगा। 5 अप्रैल को विकास खण्ड स्तर पर जनप्रतिनिधियों की अध्यक्षता में बैठक बुलाकर नामांकन बढ़ाने संबंधी सुझाव लिए जाएं। इसमें गांव व आसपास के समुदाय की सहभागिता होनी चाहिए। स्कूलवार बीते तीन वर्षों के नामांकन विश्लेषण किया जाए और इस वर्ष के लक्ष्य निर्धारित किए जाएं। बच्चों की नियमित उपस्थिति पर जोर दिया जाए और इस संबंध में उनके अभिभावकों से संपर्क कर बात की जाए। अभियान का पहला चरण 30 अप्रैल को खत्म होगा और हर विकास खण्ड स्तर पर इसका डाक्यूमेंटेशन किया जाए।

2 अप्रैल को मुख्यमंत्री करेंगे स्कूल चलो अभियान’ की शुरुआत, जिलों के प्रभारी मंत्री करेंगे अपने जिलों में शुरुआत Reviewed by ★★ on 6:09 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.