68500 स0अ0 की भर्ती के लिए 12 मार्च को होने वाली लिखित परीक्षा स्थगित, सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकरण ने जारी की विज्ञप्ति, देखें

बेसिक शिक्षा विभाग में 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए 12 मार्च को होने वाली लिखित परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। परीक्षा नियामक प्राधिकरण की सचिव सुत्ता सिंह ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। परीक्षा की अगली तिथि पर कोई फैसला फिलहाल नहीं लिया जा सका है।


परीक्षा यूपीटीईटी-2017 की आंसर सीट पर सुनवाई जारी रहने के चलते यह फैसला लिया गया है। गौरतलब है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के समक्ष टीईटी-2017 में गलत प्रश्नों को लेकर याचिका दायर की गई थी। मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि गलत प्रश्नों की जानकारी होने के बाद भी संशोधित परिणाम जारी क्यों नहीं किया गया। कोर्ट ने मामले रोज सुनवाई करने का फैसला लिया है।

मालूम हो कि 25 जुलाई, 2017 को 1.37 लाख शिक्षामित्रों का सहायक अध्यापक पद पर समायोजन रद्द होने के विभाग ने 15 अक्तूबर, 2017 को टीईटी आयोजित कराई और नवंबर में 68,500 सहायक अध्यापकों की भर्ती परीक्षा का विज्ञापन जारी किया था।





Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
68500 स0अ0 की भर्ती के लिए 12 मार्च को होने वाली लिखित परीक्षा स्थगित, सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकरण ने जारी की विज्ञप्ति, देखें Reviewed by sankalp gupta on 7:29 PM Rating: 5

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.