बेसिक शिक्षा निदेशक ने 31 अक्टूबर तक स्वेटर वितरण का सभी बीएसए को दिए निर्देश, स्कूल प्रबंधन समितियां करेंगी स्वेटर वितरण

बेसिक शिक्षा निदेशक ने 31 अक्टूबर तक स्वेटर वितरण का सभी बीएसए को दिए निर्देश, स्कूल प्रबंधन समितियां करेंगी स्वेटर वितरण


स्कूली बच्चों को 31 अक्टूबर तक बंट जाएंगे स्वेटर

एसएमसी के जरिये 15 अक्टूबर तक खरीददारी का निर्देशशासनादेश जारी

राज्य ब्यूरो, लखनऊ : पिछले साल हुई लेटलतीफी से सबक लेते हुए शासन ने चालू शैक्षिक सत्र में परिषदीय स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक के लगभग 1.7 करोड़ बच्चों को 31 अक्टूबर तक उच्च गुणवत्ता के ऊनी स्वेटर निश्शुल्क बांटने का निर्देश दिया है। स्वेटर विद्यालय प्रबंध समितियों (एसएमसी) के माध्यम से खरीदे व बांटे जाएंगे। एसएमसी के जरिये 15 अक्टूबर तक स्वेटर खरीदने का निर्देश दिया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग ने इस बारे में सभी जिलाधिकारियों को कर दिया है। 1स्वेटर मैरून रंग का होगा जिसका मूल्य 200 रुपये से अधिक नहीं होगा। स्वेटर की गुणवत्ता और उसके वितरण की निगरानी के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में छह सदस्यीय समिति गठित की गई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी समिति के सदस्य सचिव होंगे। समयबद्ध तरीके से स्वेटर वितरण के लिए जिलाधिकारी समिति की बैठक बुलाकर इसकी कार्ययोजना बनाएंगे। वितरण की स्थिति की नियमित समीक्षा करेंगे। 1स्वेटर खरीदने के लिए एसएमसी के अध्यक्ष की अध्यक्षता में चार सदस्यीय समिति बनायी जाएगी। स्कूल के सभी बच्चों के लिए स्वेटर खरीदने पर 20000 से 100000 रुपये तक अनुमानित व्यय होने पर कोटेशन प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है। वहीं एक लाख रुपये से अधिक अनुमानित व्यय होने पर टेंडर के माध्यम से पारदर्शी व्यवस्था की जाएगी। 1चार साइज के होंगे स्वेटर 1 स्वेटर चार साइज के होंगे। कक्षा एक व दो के लिए एस, तीन व चार के लिए एम, पांच व छह के लिए एल तथा सात व आठ के विद्यार्थियों के लिए एक्सएल साइज होगा। प्रधानाध्यापक स्कूल में प्राप्त स्वेटर का भौतिक परीक्षण कर उसे स्टॉक रजिस्टर में दर्ज करेंगे। एसएमसी की बैठक में स्वेटर दिखाकर सभी सदस्यों के हस्ताक्षर प्राप्त करेगा।



बेसिक शिक्षा निदेशक ने 31 अक्टूबर तक स्वेटर वितरण का सभी बीएसए को दिए निर्देश, स्कूल प्रबंधन समितियां करेंगी स्वेटर वितरण Reviewed by ★★ on 7:25 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.