डीएलएड 2017 : परिणाम से अभ्यर्थी असंतुष्ट, हिन्दी, सा. अध्ययन, विज्ञान व बाल विकास में मिले बहुत कम अंक, पुनर्मूल्यांकन को घेरा कार्यालय



राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : बीटीसी 2015 तृतीय सेमेस्टर के रिजल्ट के बाद अब के परिणाम से अभ्यर्थी संतुष्ट नहीं है। हंिदूी, सामाजिक अध्ययन, विज्ञान व बाल विकास विषयों में तमाम अभ्यर्थियों को इकाई में अंक मिले हैं। प्रशिक्षुओं का कहना है कि यह गड़बड़ी मूल्यांकन सही से न होने की वजह से हुई है इसलिए कॉपियों का नए सिरे से मूल्यांकन कराया जाए। 


डीएलएड संयुक्त मोर्चा संघ ने शनिवार को परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय का घेराव किया। प्रदेश अध्यक्ष राहुल यादव का कहना है कि 25 सितंबर को जारी परिणाम में 47199 प्रशिक्षु गलत मूल्यांकन के कारण अनुत्तीर्ण हो गए हैं। जिस तरह से बीटीसी 2015 तृतीय सेमेस्टर में कुछ अभ्यर्थियों को पूर्णाक से अधिक अंक मिल गए थे, वैसे ही डीएलएड प्रथम सेमेस्टर में हंिदूी व सामाजिक अध्ययन जैसे सरल विषयों में दो-दो अंक मिले हैं। प्रशिक्षुओं का दावा है कि यदि सही से मूल्यांकन हो जाए तो वे अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हो जाएंगे। कंप्यूटर विषय की कॉपी मनमाने तरीके से जांची गई हैं। हर अभ्यर्थी को बहुत कम अंक मिले हैं। प्रशिक्षुओं ने सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा है। इसमें मांग की गई है कि दोबारा मूल्यांकन में गड़बड़ी मिलने पर दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई की जाए। प्रशिक्षुओं ने अल्टीमेटम दिया है कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो आंदोलन करने को बाध्य होंगे। दुर्गेश कुमार, धनंजय सोनकर, पूनम, स्वाती, अंजना आदि थे। 


सहायक सांख्यिकी अधिकारी के पद पर चयन उप्र लोकसेवा आयोग यानी यूपीपीएससी ने वाणिज्य कर विभाग की सहायक सांख्यिकी अधिकारी विज्ञापन 2011-12 की बारह रिक्तियों के सापेक्ष आठ पदों पर चयन का परिणाम पहले घोषित किया गया था। चार अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर किया था इसलिए उनका परिणाम घोषित नहीं किया गया है। अब हाईकोर्ट के 18 अप्रैल 2018 के आदेश पर चार पदों का परिणाम वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। इसमें दो सामान्य व दो ओबीसी के अभ्यर्थी हैं। सभी का चयन औपबंधिक रूप से किया गया है।लखनऊ व इलाहाबाद में स्क्रीनिंग परीक्षा आज 1चिकित्साधिकारी के 1100 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा रविवार को है। होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी के 596 व आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी के 544 पदों पर सीधी भर्ती से नियमित चयन के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा इलाहाबाद और लखनऊ में होगी। इसके प्रवेश पत्र भी परीक्षा की तारीख से एक सप्ताह पूर्व ही अपलोड हो चुके हैं। अन्य परीक्षाओं की तरह इसमें भी यूपीपीएससी ने केवल उन्हीं अभ्यर्थियों के प्रवेशपत्र वेबसाइट पर अपलोड किए हैं जिनके ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कापी निश्चित समयावधि में जमा हुई है।

डीएलएड 2017 : परिणाम से अभ्यर्थी असंतुष्ट, हिन्दी, सा. अध्ययन, विज्ञान व बाल विकास में मिले बहुत कम अंक, पुनर्मूल्यांकन को घेरा कार्यालय Reviewed by ★★ on 4:50 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.