UP D.El.ED 1st Sem Exam Result : रिजल्ट हुआ जारी, 1.41 लाख प्रशिक्षु सफल
डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन) 2017 के प्रथम सेमेस्टर में 1.41 लाख प्रशिक्षु सफल हैं। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने मंगलवार को परिणाम घोषित कर दिया। पहले सेमेस्टर की परीक्षा एक से तीन मई तक हुई थी। घोषित परिणाम के अनुसार परीक्षा के लिए 191111 प्रशिक्षु पंजीकृत थे जिनमें से 189938 सम्मिलित हुए। इनमें से 141902 (74.25 प्रतिशत) सफल हैं। 47199 प्रशिक्षु प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा पास नहीं कर सके। 835 प्रशिक्षुओं का परिणाम अपूर्ण है। परीक्षा वेबसाइट www.updeledinfo.in पर देखा जा सकता है।
परीक्षा का परिणाम घोषित नहीं होने से आक्रोशित डीएलएड प्रशिक्षुओं ने 18 सितंबर को एलनगंज कार्यालय पर प्रदर्शन किया था। डीएलएड संयुक्त प्रशिक्षु मोर्चा 2017 के प्रदेश अध्यक्ष रजत सिंह, आलोक मिश्रा, अंकित मिश्रा, अखंड सिंह, विनय सिंह ,अम्बिका सिंह आदि ने सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी के प्रति आभार जताया।
डीएलएड के साथ ही सेवारत अध्यापक (बेसिक पत्राचार प्रशिक्षण 1996) परीक्षा 2016 प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष का भी परिणाम घोषित किया गया है। प्रथम वर्ष में 91 में से 54 पास व 37 फेल हैं जबकि द्वितीय वर्ष में 240 में से 148 पास व 63 फेल हैं।
No comments:
Post a Comment