शिक्षक भर्ती : कॉपियों से छेड़छाड़, कानूनी कार्रवाई का आधार, शासन की ओर से गठित उच्च स्तरीय समिति पूरा कर चुकी है जांच, अफसर रिपोर्ट देने की अंतिम रूप से कर रहे तैयारी

रिजल्ट में गड़बड़ी के मांगे आवेदन, प्रशिक्षुओं ने किया प्रदर्शन

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने कार्यालय परिसर में उमड़े बीटीसी 2015 के प्रशिक्षुओं से कहा है कि यदि तृतीय सेमेस्टर में उनका रिजल्ट गड़बड़ है तो वे कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं, नारेबाजी या फिर किसी तरह के आंदोलन की जरूरत नहीं है। रिजल्ट की स्क्रूटनी डायटों में चल रही है, जिसका जल्द परिणाम जारी होगा। कुछ अभ्यर्थियों ने कहा कि बीटीसी 2015 चौथे सेमेस्टर के लिए ऑनलाइन आवेदन की समय सीमा बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया जाए। इस पर सचिव ने विचार करने का आश्वासन दिया है। सचिव ने 68500 सहायक अध्यापक की लिखित परीक्षा के संबंध में अभ्यर्थियों से फिर कहा है कि उन्हें स्क्रूटनी या फिर अन्य कोई आदेश नहीं मिला है। शासन ने जो निर्देश पहले दिए हैं, उसका अनुपालन हो रहा है। यहां अनूप सिंह, विशाल प्रताप, प्रिंस तिवारी आदि थे।

शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में कई कॉपियों पर दूसरे की राइटिंग मिली, परीक्षा संस्था परिसर में अभिलेख जलाए जाने से कर्मचारी भी घेरे में
टीईटी में अब मतदाता पहचानपत्र भी किया शामिल
जागरण प्रभाव

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपी टीईटी 2018 में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है। बेसिक शिक्षा के अपर मुख्य सचिव डॉ. प्रभात कुमार ने अब मतदाता पहचानपत्र को भी शामिल करा दिया है। अभ्यर्थन के लिए पहचान पत्र की संख्या बढ़कर चार हो गई है। ‘दैनिक जागरण’ इस मुद्दे को तीन दिन से प्रमुखता से उठा रहा था। गुरुवार को ही अभ्यर्थियों ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव को ज्ञापन देकर संशोधन की मांग की थी। टीईटी 2018 के लिए इस समय ऑनलाइन पंजीकरण व आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। तीसरे दिन ही हजार अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है, जबकि बुधवार को यह संख्या 30 हजार रही है, यानि एक दिन में ही 30 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने को दावेदारी कर रहे हैं। गुरुवार शाम तक हजार से अधिक ने ऑनलाइन आवेदन भी पूरा कर दिया है। टीईटी की प्राथमिक स्तर की परीक्षा में इस बार बीएड को शामिल किए जाने से दावेदारों की संख्या रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचने की उम्मीद है। 1परीक्षा नियामक कार्यालय पर गुरुवार को प्रदर्शन करते अभ्यर्थी।दिन से प्रमुखता से इस मुद्दे को उठा रहा था ‘दैनिक जागरण’हजार से अधिक आ गए आवेदनहजार पंजीकरण हुआ तीसरे दिन

ब्यूरो, इलाहाबाद  परिषदीय स्कूलों की 68500 सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा में अंकों की हेराफेरी का मामला खुल चुका है। अफसर इसे मानवीय भूल बताकर संबंधित एजेंसी को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं। लेकिन, कई ऐसी कॉपियां सामने आई हैं, जिनमें प्रश्नों के जवाब अलग राइटिंग में लिखे गए हैं। अभ्यर्थियों का आरोप है कि संबंधित को फेल या पास करने के लिए ये जानबूझकर किया गया है। यह शिकायत आला अफसरों तक पहुंची तो उसे गंभीरता से लिया गया है।

शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में हुई गड़बड़ियों की जांच शासन की ओर से गठित उच्च स्तरीय समिति पूरा कर चुकी है। अफसर रिपोर्ट को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। कहा जा रहा है इसमें लिखित परीक्षा के साथ ही आगामी भर्तियों को लेकर विस्तृत टिप्पणियां होंगी। इसी बीच अपर मुख्य सचिव डॉ. प्रभात कुमार ने भी संकेत दिया है कि वह दोषी किसी अफसर को छोड़ेंगे नहीं।

उन्होंने यहां तक कहा कि दोष साबित होने पर कानूनी कार्रवाई से भी परहेज नहीं करेंगे। लिखित परीक्षा से जुड़े अफसर इस बयान के निहितार्थ खोज रहे हैं। चर्चा है कि रिजल्ट में फेल व कॉपी पर उत्तीर्ण होने को मानवीय भूल मान लिया जाए, तब भी कॉपियों में हुई छेड़छाड़ कुछ और ही कहानी कह रही है। अभ्यर्थियों ने सोनिका देवी की कॉपी का पहला अधजला पृष्ठ भी परीक्षा संस्था से खोजकर अफसरों को सौंपा है। इसके अलावा परीक्षा संस्था परिसर में जलाए गए अभिलेखों की वीडियो फुटेज भी दिखाई है। ये दोनों प्रकरण दोषियों पर कानूनी कार्रवाई का पुख्ता आधार दे रहे हैं।1शासन ने लिखित परीक्षा में गड़बड़ी का राजफाश होने पर प्रथम दृष्टया कुछ अफसरों पर कार्रवाई की है। इसकी जद में परीक्षा संस्था में वर्षो से कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारी नहीं आए हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर परीक्षा संस्था में अहम जिम्मेदारी संभालने वाले अफसर व कर्मचारियों को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं। अभ्यर्थियों का तो यहां तक कहना है कि गड़बड़ी कराने में इनका भी हाथ होने के आसार हैं। माना जा रहा है कि शासन की जांच रिपोर्ट परीक्षा संस्था में बड़े बदलाव का आधार बनेगी।

शिक्षक भर्ती : कॉपियों से छेड़छाड़, कानूनी कार्रवाई का आधार, शासन की ओर से गठित उच्च स्तरीय समिति पूरा कर चुकी है जांच, अफसर रिपोर्ट देने की अंतिम रूप से कर रहे तैयारी Reviewed by ★★ on 9:21 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.