बिना सत्यापन नौकरी तो बीएसए पर होगी कार्रवाई, डॉ.बीआर आम्बेडकर व सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के फर्जी प्रमाणपत्रों पर नौकरी कर रहे शिक्षकों के चिह्नीकरण में तेजी
बिना सत्यापन नौकरी तो बीएसए पर होगी कार्रवाई
डॉ.बीआर आम्बेडकर व सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के फर्जी प्रमाणपत्रों पर नौकरी कर रहे शिक्षकों के चिह्नीकरण में तेजी
लखनऊ : एसआईटी डॉ. बीआर अम्बेडकर विवि के साथ ही अब सम्पूर्णानंद संस्कृत विवि की फर्जी प्रमाणपत्रों के साथ नौकरी कर रहे शिक्षकों को चिह्नित करने में तेजी ला रहा है। विभाग ने इस विवि से शिक्षा ग्रहण कर 2004 से 2014 के बीच शिक्षक बने अभ्यर्थियों का ब्योरा तत्काल तलब किया है। इसके साथ ही उस समय तैनात बेसिक शिक्षा अधिकारियों के नाम भी तलब किए गए हैं ताकि प्रमाणपत्रों के सत्यापन न होने की दशा में उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
यह सूची 6 जुलाई को एसआईटी को सौंपी जानी है। वाराणसी स्थित सम्पूर्णानंद विवि के फर्जी प्रमाणपत्रों की जांच एसआईटी कर रही है लेकिन विभागीय ढिलाई के चलते इसे तेजी नहीं मिल पा रही थी। विशेष अनुसंधान दल (एसआईटी) इस मामले की जांच 2016 से कर रहा है लेकिन कहीं बेसिक शिक्षा विभाग ढीला है तो कहीं सम्पूर्णानंद विवि सत्यापन में सहयोग नहीं कर रहा है।
हालांकि कई बार मुख्यमंत्री स्तर से भी आदेश जारी हुए लेकिन अब तक अभ्यर्थियों का सत्यापन नहीं हो पाया है। विभाग ने मांगी सूची बेसिक शिक्षा विभाग ने ऐसे सभी अभ्यर्थियों की सूची मांगी हैं जिन्होंने इस विवि से मध्यमा, साखी और शिक्षा शास्त्री की डिग्री हासिल की हो। इस संबंध में सभी जिलों को ये सूचनाएं भेजनी हैं कि सत्यापन हुआ है तो प्रमाणित रिपोर्ट, यदि नहीं तो उसका विवरण कारण समेत, उस समय बीएसएफ व अन्य कर्मचारी और इस समय वर्तमान नियुक्तियों का ब्योरा भी दिया जाना है। वहीं स्पष्ट कहा गया है कि यदि जिले में अंतरजनपदीय तबादले के फलस्वरूप शिक्षक आए हैं तो उनकी भी जांच की जाए।
अक्सर बीएसए यह कह कर अंतरजनपदीय तबादले वाले शिक्षकों का ब्योरा नहीं शामिल करते उनकी नियुक्ति के मौलिक जिले से सत्यापन लिया जाए। एसआईटी ने 2016 में अपनी जांच में पाया कि सम्पूर्णानन्द संस्कृत विविकी 3000 से भी ज्यादा लोगों को फर्जी मार्कशीट बेची गई हैं। इसकी शुरुआत कुछ जिलों से हुई थी लेकिन फिर पूरे प्रदेश को जांच के दायरे में लाया गया।
बिना सत्यापन नौकरी तो बीएसए पर होगी कार्रवाई, डॉ.बीआर आम्बेडकर व सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के फर्जी प्रमाणपत्रों पर नौकरी कर रहे शिक्षकों के चिह्नीकरण में तेजी
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
5:49 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment