दीपावली के बाद ही खुलेंगे परिषदीय स्कूल, बोले बेसिक शिक्षा मंत्री

दीपावली के बाद ही खुलेंगे परिषदीय स्कूल, बोले बेसिक शिक्षा मंत्री

 
बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि परिषदीय स्कूलों को दीपावली के बाद ही खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि कक्षा एक से आठ तक की कक्षाओं के छोटे बच्चों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना, सैनिटाइजेशन कराना और मास्क पहनना अनिवार्य करना मुश्किल है। 


इसे देखते हुए पहले हाई स्कूल और इंटर कॉलेज खुलने पर उनकी व्यवस्थाओं और असर का आकलन किया जाएगा। उसके बाद ही परिषदीय स्कूलों को खोलने के संबंध में विचार किया जाएगा।
दीपावली के बाद ही खुलेंगे परिषदीय स्कूल, बोले बेसिक शिक्षा मंत्री Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 6:23 AM Rating: 5

8 comments:

Unknown said...

स्कूल तो खुले ही हुए हैं साहिब, ये कहिए कि दीपावली के बनफ छात्रों को बुलाया जाएगा।

Anonymous said...

Bilkul sahi kaha aapne teachers to bechare ja hi rahe h rozana

Unknown said...

टीचर से ओर काम कराने चाहिए जिससे गांव के लोगों और सरकार का फायदा हो,शिक्षकों को गांव के लोगों के
आधार,पैन,वोटर id ओर अन्य कामों में लगा देना चाहिए

Unknown said...

bhg

Unknown said...

स्कूल अध्यापकों के लिए खुले है लेकिन समयतो कम होना चाहिये।

Unknown said...

Teachers ke liye to school june se khule hue h..

Rana said...

प्राइवेट स्कूल चोरी छिपे स्कूल चला रहे हैं।अपने यहाँ ऐडमिशन भी ले रहे है।पढाई के लिए बच्चे भी वहां जा रहे हैं।। उन पर कोई लगाम नही है।परिषदीय विद्यालय बच्चो की पढाई के लिए बंद है ऐडमिशन कम हो रहे है । छात्र संख्या कम होगी।प्राइवेट स्कूल की मौज ही ।

सुशील कुमार गुप्ता said...

कौन कह रहा है कि विद्यालय बन्द हैं और शिक्षक खाली बैठ कर वेतन ले रहे हैं?
यह एक भ्रम है जो समाज में शिक्षकों की छबि को धूमिल करने का प्रयास है।वास्तव में जब से lockdown लगा है, जून में भी शिक्षक कायाकल्प जैसे विभागीय कार्य करने में व्यस्त रहे।और वोट बनाने का काम तो बहुत पहले से ही शिक्षक कर रहे थे, इसमें कहने वाली कोई बात ही नहीं है

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.