15 अगस्त 2021 से प्रारम्भ होने वाले मिशन शक्ति कार्यक्रम हेतु आयोजित होने वाली माहवार गतिविधियों के सम्बन्ध में
बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान व स्वावलम्बन हेतु स्वंत्रता दिवस पर ली जाने वाली शपथ
हम शपथ लेते हैं कि बेटियों के जन्म पर खुशी मनायेंगे तथा बेटियों की शिक्षा, सशक्तिकरण एवं स्वावलम्बन के लिए तन, मन, धन से समर्पित होकर स्वस्थ एवं सुरक्षित समाज के निर्माण में अपना पूर्ण योगदान देंगे।
हमारी बेटी, हमारा अभियान |
प्रेरक प्रदेश की है पहचान ।
वरिष्ठ महिला अभिभावक परिषदीय स्कूलों में करेंगी ध्वजारोहण, 50 की संख्या में लोग ध्वजारोहण में हो सकेंगे शामिल
वरिष्ठ महिला अभिभावक व महिला जन प्रतिनिधि करेंगी झंडारोहण, मिशन शक्ति के तहत शासन से आया निर्देश
सभी परिषदीय स्कूलों में इस बार 15 अगस्त को झंडारोहण किसी वरिष्ठ महिला अभिभावक व प्रतिनिधि से कराने की तैयारी है। यह कदम प्रदेश सरकार की ओर से शुरू किए गए मिशन शक्ति के तहत उठाया जा रहा है।
इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद सभी लोग बालिकाओं के शत प्रतिशत नामांकन की शपथ भी लेंगे। स्कूल शिक्षा महानिदेशक की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि प्रदेश के सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में 15 अगस्त को झंडारोहण किया जाएगा। जिलों के बीएसए, डायट के प्राचार्य, खंड शिक्षाधिकारी, अकादमिक रिसोर्स पर्सन इस बात को सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में आने वाले स्कूलों में वरिष्ठ महिला अभिभावक झंडारोहण करें।
जिनका लक्ष्य महिलाओं में आत्म विश्वास जगाने के साथ ही उन्हें जागरूक करना है। शत प्रशित नामांकन वाले विद्यालय के शिक्षकों का होगा सम्मान स्कूल शिक्षा महानिदेशक की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि जिन स्कूलों के परिक्षेत्र में शत प्रतिशत बालिकाओं का नामांकन होगा वहां के शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर प्रधानाध्यापक अपने विद्यालय में कोविड-19 प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करते हुए विद्यालय प्रबंध समितियों, विद्यार्थियों व अभिभावकों को अधिकतम पचास की संख्या में बुला सकेंगे। मिशन शक्ति के तहत अगस्त से दिसंबर 2021 तक चलने वाले विशेष अभियान का शुभारंभ स्वतंत्रता दिवस पर विद्यालय स्तर पर वरिष्ठ महिला अभिभावक ध्वजरोहण कर करेंगी।
इसके साथ ही कार्यक्रम में महिला जनप्रतिनिधि का संबोधन कराया जाएगा। इस अवसर पर महिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जीवन पर बच्चे नुकक्ड नाटकों का प्रदर्शन करते हुए झांकी सजाएंगे। सबसे अच्छा प्रस्तुतीकरण वाले समूहों को ग्राम प्रधान के माध्यम से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के समापन पर सभी बालिकाओं को शिक्षित करने के लिए अभिभावकों को शपथ दिलायी जाएगी। राज्य परियोजना निदेशक स्तर से प्रदेश के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इस आशय का फरमान जारी कर दिया गया है।
साक्षरता की मुहिम पर होगा फोकस: अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर बालिकाओं के शत प्रतिशत नामांकन व ठहराव के लिए जनमुहीम चलाई जाएगी। इसके तहत घर-घर जाकर संपर्क किया जाएगा।
शिक्षा की मुख्य धारा से दूर बालिकाएं जैसे घुमन्तु परिवार, ईट भट्टे पर काम करने वाले परिवार की बालिकाओं के साथ ही खेतों में काम करने वाले आदि परिवारों की बालिकाओं को चिह्नित किया जाएगा। इनको सूचीबद्ध करने के साथ ही अभिभावकों की काउंसलिंग कर इनका नामांकन कराया जाएगा।
15 अगस्त 2021 से प्रारम्भ होने वाले मिशन शक्ति कार्यक्रम हेतु आयोजित होने वाली माहवार गतिविधियों के सम्बन्ध में
Reviewed by sankalp gupta
on
4:13 PM
Rating:
No comments:
Post a Comment