विद्यांजली कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार एवं प्रभावी क्रियान्वयन के सम्बन्ध में।
विद्यांजली कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार एवं प्रभावी क्रियान्वयन के सम्बन्ध में।
अब विद्यांजलि से परिषदीय विद्यालयों की सूरत बदलने की तैयारी
बेसिक शिक्षा विभाग से संचालित परिषदीय विद्यालयों को सुदृढ़ करने के उद्देश्य को लेकर केंद्र सरकार ने विद्यांजलि-2 कार्यक्रम शुरू किया है। इस कार्यक्रम के तहत सामुदायिक व निजी क्षेत्र की भागीदारी के माध्यम से विद्यालयों की सूरत बदलने की तैयारी की गई है।
परिषदीय विद्यालयों में संसाधन और शैक्षिक स्तर सुधार के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। अब केंद्र सरकार ने इन विद्यालयों को सुदृढ़ कराने करने और संसाधन जुटाने के लिए विद्यांजलि-2 कार्यक्रम शुरू किया है। विद्यांजलि-2 के तहत विद्यालयों को प्रवासी भारतीयों, स्वयं सेवकों, विद्यालय के पूर्व छात्रों सेवारत और सेवानिवृत्त शिक्षकों, सरकारी अधिकारियों व अन्य लोगों को जोड़ा जाएगा।
विद्यांजलि-2 कार्यक्रम के लिए दो कार्य क्षेत्र रहेंगे। एक क्षेत्र में विद्यालयों की सेवा व गतिविधियों में भाग ले सकेंगेे, जबकि दूसरे क्षेत्र में संपत्ति सामग्री, उपकरण आदि के माध्यम से स्वयं सेवक विद्यालयों को सुदृढ़ करने का कार्य कर सकते हैं। विद्यालयों से जुड़ने वाले स्वयं सेवक विद्यांजलि-2 की वेबसाइट पर पंजीकरण कराया जाएगा।
विद्यांजली कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार एवं प्रभावी क्रियान्वयन के सम्बन्ध में।
Reviewed by sankalp gupta
on
6:37 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment