डीएलएड के विभिन्न बैच का परिणाम घोषित

डीएलएड के विभिन्न बैच का परिणाम घोषित
 
🔴 चतुर्थ सेमेस्टर 2019 का रिजल्ट घोषित 97128 में से 15299 फेल


प्रयागराज : परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने डीएलएड के विभिन्न बैच का परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया। 2019 बैच के चतुर्थ सेमेस्टर में पंजीकृत 97178 प्रशिक्षुओं में से 96,942 परीक्षा में सम्मिलित हुए। इनमें से 81,579 (84.15 प्रतिशत) पास हुए, जबकि 15299 (15.78 फीसदी) फेल हो गए। 44 अभ्यर्थियों का परिणाम अपूर्ण है जबकि 20 अनुचित साधन के प्रयोग में पकड़े गए।




डीएलएड 2018 बैच के चतुर्थ सेमेस्टर में 43209 प्रशिक्षु परीक्षा में सम्मिलित हुए। इनमें से 27261 (61.09) पास और 15912 (36.82) असफल हैं। 63 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे, 25 का परिणाम अपूर्ण जबकि 11 अनुचित साधन के प्रयोग में पकड़े गए। 



डीएलएड 2017 बैच के चतुर्थ सेमेस्टर में पंजीकृत 6261 प्रशिक्षुओं में से 6190 परीक्षा में सम्मिलित हुए। 42,88 (69.27 ) पास जबकि ( 30.71 ) फेल हो गए। बीटीसी 2015 बैच चतुर्थ सेमेस्टर में 119 प्रशिक्षुओं में से 65 पास और 53 फेल हैं। बीटीसी 2014 बैच चतुर्थ सेमेस्टर में तीन में से दो पास और बीटीसी 2013 बैच के दो प्रशिक्षुओं में से एक पास और एक फेल है।



1. डी०एल०एड० (बी०टी०सी० ) – 2015 एवं डी0एल0एड0 2018 का परीक्षाफल दिनांक 22.12.2021 को घोषित किया गया है।

🔵 वेबसाइट http://btcexam.in पर देखा जा सकता है।



2. डी०एल०एड० प्रशिक्षण 2017 एवं 2019 का परीक्षाफल दिनांक 22.12.2021 को घोषित गया है।

🔵 वेबसाइट https://updeledinfo.in/ पर देखा जा सकता है।
डीएलएड के विभिन्न बैच का परिणाम घोषित Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 8:14 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.