ब्लॉक स्तरीय "हमारा आंगन-हमारे बच्चे" उत्सव आयोजित किये जाने के संबंध में। Hamara Angan Hamare Bacche
ब्लॉक स्तरीय "हमारा आंगन-हमारे बच्चे" उत्सव आयोजित किये जाने के संबंध में।(Hamara Angan Hamare Bacche)
"हमारा आंगन हमारे बच्चे" अभियान से प्री-प्राइमरी की पढ़ाई को मिलेगा बढ़ावा, 21 दिसंबर को पूरे प्रदेश में चलेगा उत्सव-अभियान
प्री प्राइमरी से बच्चों को जोड़ने के लिए हमारा आंगन हमारे बच्चे, अभियान चलाया जाएगा। 21 दिसंबर को यह अभियान पूरे प्रदेश में हर ब्लॉक में चलेगा। इस अभियान के तहत तीन से छह वर्ष तक के बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्र में नामांकित करवाने के लिए अभिभावकों को प्रोत्साहित किया जाएगा।
इस आयोजन के लिए 2.20 करोड़ रुपए जारी कर दिए गए हैं। इसके अभियान के तहत अभिभावकों को बच्चों की पढ़ाई के लिए जागरूक रहने और आंगनबाड़ी केन्द्र व प्राइमरी स्कूल भेजने की शपथ भी दिलवाई जाएगी। इसमें अभिभावकों को बताया जाएगा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में किस तरह से अब बच्चों को पढ़ाया भी जाएगा।
दिनांक 16 दिसंबर 2021 को ब्लॉक स्तरीय इवेंट ’’हमारा आंगन हमारे बच्चे’’ के संबंध में ऑनलाइन जूम मीट विषयक।
No comments:
Post a Comment