शिक्षकों एवं छात्रों की ऑनलाइन उपस्थिति एवं एकेडेमिक सपोर्ट हेतु "विद्या समीक्षा केंद्र" की होगी स्थापना, PAB द्वारा 5 करोड़ के बजट को मिली स्वीकृति
शिक्षकों एवं छात्रों की ऑनलाइन उपस्थिति एवं एकेडेमिक सपोर्ट हेतु "विद्या समीक्षा केंद्र" की होगी स्थापना, PAB द्वारा 5 करोड़ के बजट को मिली स्वीकृति।
विद्या समीक्षा केन्द्र रखेंगे बुनियादी शिक्षा पर नजर, राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम में रोज शिक्षकों व विद्यार्थियों की हाजिरी होगी दर्ज
लखनऊ : प्राइमरी व जूनियर स्कूलों के पठन-पाठन पर नजर रखने के लिए पांच करोड़ की लागत से राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम विद्या समीक्षा केन्द्र बनाया जाएगा। डिजिटलीकरण के लिए इस बार लगभग 562 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
केन्द्र सरकार ने प्रोजेक्ट एप्रूवल बोर्ड (पीएबी) की बैठक राज्य सरकार के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम विद्या समीक्षा केंद्र में रोज शिक्षकों व विद्यार्थियों की हाजिरी दर्ज की जाएगी। इसके अलावा हर तीन महीने पर होने वाली परीक्षाओं का रिजल्ट भी यहां दर्ज होगा। स्कूल चलो अभियान, स्कूलों की मान्यता, शिक्षकों के शिक्षणेत्तर कामों को कम करने में मदद मिलेगी।
इस शैक्षिक सत्र में 18381 स्कूलों को स्मार्ट क्लास से समृद्ध किया जाएगा। स्मार्ट क्लास के लिए 2.40 लाख रुपये प्रति स्कूल दिया जाएगा। 441 करोड़ रुपये का बजट इस मद में मंजूर किया गया है। इसके साथ ही बीआरसी पर भी ऑनलाइन ट्रेनिंग के लिए व्यवस्था की जाएगी। 6.4 लाख रुपये प्रति बीआरसी यानी कुल 880 ब्लॉकों में स्थापित बीआरसी में 56.32 करोड़ रुपये के बजट से व्यवस्था की जाएगी।
शिक्षकों एवं छात्रों की ऑनलाइन उपस्थिति एवं एकेडेमिक सपोर्ट हेतु "विद्या समीक्षा केंद्र" की होगी स्थापना, PAB द्वारा 5 करोड़ के बजट को मिली स्वीकृति
Reviewed by sankalp gupta
on
7:15 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment