सरकारी स्कूलों को इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान किए जाने के सम्बन्ध में

सरकारी स्कूलों को इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान किए जाने के सम्बन्ध में 

इंटरनेट के अभाव में अब नहीं रुकेगी परिषदीय बच्चों की पढ़ाई, फाइबर टू द होम योजना के तहत स्कूलों को जोड़ा जाएगा।


परिषदीय विद्यालय इंटरनेट सुविधा से लैंस होंगे। फाइबर टू द होम योजना के तहत इन विद्यालयों में सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए राज्यस्तर पर राज्य परियोजना निदेशक व जनपद स्तर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।


प्रथम चरण में प्रदेश के सभी जिलों के चयनित परिषदीय विद्यालयों में इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। पहले जिले के दो विकास खंडों के चयनित परिषदीय विद्यालयों को इंटरनेट सुविधा से जोड़ा जाएगा। इसके बाद सभी विकासखंड़ों के विद्यालयों में इंटरनेट सेवा मुहैया कराई जाएगी।


जिन  स्कूलों में स्मार्ट टीवी और प्रोजेक्टर लगाया जा चुका है। इन उपकरणों के संचालन में नेटवर्क की समस्या न हो इसके लिए अब फाइबर टू द होम योजना के तहत स्कूलों को जोड़ा जाएगा। चयनित विद्यालयों में इंटरनेट सुविधा मुहैया कराने को लेकर निर्देश जारी हो गए हैं, जल्द इस पर काम शुरू हो जाएगा। 


सरकारी स्कूलों को इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान किए जाने के सम्बन्ध में Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 6:41 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.