बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा के स्कूलों में "बाल वन" की स्थापना के संबंध में
बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा के स्कूलों में "बाल वन" की स्थापना के संबंध में।
यूपी सरकार की नई योजना : बाल व युवा वन से शैक्षिक संस्थाओं में होगी हरियाली
पर्यावरण संरक्षण के संदेश तो देंगे ही अब शैक्षिक संस्थान हरियाली से लहलहाएंगे। शासन की पहल से हर शैक्षिक संस्थान में वन क्षेत्र विकसित होंगे। प्राइमरी स्कूल से माध्यमिक स्कूलों में बाल वन को विकसित होगा, तो वहीं उच्च शिक्षा संस्थानों में युवा वन तैयार किए जाएंगे। पौधों की रखवाली और देखरेख में छात्रों का समूह तैयार होगा। शैक्षिक संस्थानों में पौधरोपण से अधिक से अधिक लोगों में पर्यावरण संरक्षण की जागरूकता होगी। शैक्षिक संस्थानों को शासन की पहल को गंभीरता से लेना है।
बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा के स्कूलों में "बाल वन" की स्थापना के संबंध में
Reviewed by sankalp gupta
on
6:08 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment