अंशकालिक अनुदेशकों के मानदेय तथा रसोईयों के मानदेय में वृद्धि के साथ-साथ रसोईयों को ड्रेस दिये जाने के सम्बन्ध में आदेश जारी

अंशकालिक अनुदेशकों के मानदेय तथा रसोईयों के मानदेय में वृद्धि के साथ-साथ रसोईयों को ड्रेस दिये जाने के सम्बन्ध में आदेश जारी

रसोइयों के मानदेय बढ़ोत्तरी का आदेश जारी, 500₹ प्रतिमाह की बढ़ोत्तरी

 अनुदेशकों को मिली अच्छी खबर, 9 हजार रु. मानदेय का आदेश जारी



लखनऊ: प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में पढ़ा रहे अंशकालिक अनुदेशकों व रसोइयों के मानदेय बढ़ोतरी का आदेश जारी हो गया है। बेसिक शिक्षा सचिव अनामिका सिंह ने राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा व निदेशक मध्यान्ह भोजन को भेजे आदेश में लिखा है कि कहा है कि अनुदेशकों का मानदेय 11 महीने और रसोइयों का मानदेय 10



महीने के लिए होगा। अनुदेशकों का मानदेय 2000 रुपये बढ़ाकर 9000 रुपये और रसोइयों का मानदेय 1500 से बढ़ाकर 2000 रुपये होगा। वहीं, रसोइयों को दो साड़ी या पैंट शर्ट के लिए 500 रुपये बैंक खाते में दिए जाएंगे।




यूपी सरकार ने 27555 अंशकालिक अनुदेशकों की सैलरी 7 से बढ़ाकर 9 हजार रु. करने का आदेश आज जारी कर दिया.


Anudeshak News : 9 साल की नौकरी में अनुदेशकों को पहली बार अच्छी खबर मिल रही है। यूपी सरकार ने 27555 अंशकालिक अनुदेशकों की सैलरी 7 से बढ़ाकर 9 हजार कर दी है। जिसका आदेश शुक्रवार को जारी कर दिया गया। जूनियर स्कूलों में पढ़ा रहे अनुदेशकों व रसोइयों के मानदेय बढ़ोत्तरी का आदेश शुक्रवार को जारी कर दिया गया।


9 हजार रु. मानदेय का आदेश जारी
समग्र शिक्षा अभियान की राज्य परियोजना निदेशक अनामिका सिंह ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि अनुदेशकों का मानदेय 11 महीने और रसोइयों का मानदेय 10 महीने के लिए होगा। अनुदेशकों का मानदेय 2000 रुपये बढ़ाकर 9000 रुपये और रसोइयों का मानदेय 1500 से बढ़ाकर 2000 रुपये किया गया है। रसोइयों को दो जोड़ी पैंट शर्ट या साड़ी के लिए 500 रुपये बैंक खाते में दिए जाएंगे।


कुछ दिन पहले ही बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत अंशकालिक अनुदेशकों को पुरानी दर पर ही मानदेय भुगतान का आदेश जारी कर दिया गया था। आदेश में कहा गया था कि अप्रैल माह में उन्हें सात हजार रुपये मानदेय भुगतान किया जाएगा। इससे पहले प्रदेश सरकार ने मानदेय नौ हजार रुपये करने की घोषणा की थी।
अंशकालिक अनुदेशकों के मानदेय तथा रसोईयों के मानदेय में वृद्धि के साथ-साथ रसोईयों को ड्रेस दिये जाने के सम्बन्ध में आदेश जारी Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 7:20 PM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.