प्रमोशन चाहिए तो कैरेक्टर सुधारें गुरुजी
- परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की तैयार होगी कैरेक्टर रिपोर्ट
- पदोन्नति के दौरान लिया जाएगा संज्ञान में
- प्रधानाध्यापक स्वीकृत करेंगे आकस्मिक अवकाश
- बेसिक शिक्षा परिषद जल्द जारी करेगा शासनादेश
इलाहाबाद।
परिषदीय विद्यालयों में शिक्षण कार्य एवं उपस्थिति में लापरवाही बरत रहे
शिक्षक संभल कर रहें। स्कूलों में उनका काम और व्यवहार कैसा है, इस आधार पर
अब उनका भी चरित्र परखा जाएगा। खास यह है कि इस ‘कैरेक्टर रिपोर्ट’ को भी
शिक्षकों की पदोन्नति के दौरान संज्ञान में लिया जाएगा। बेसिक शिक्षा परिषद
जल्द इस संबंध में शासनादेश जारी करेगा।
परिषदीय
विद्यालयों के शिक्षकों की कैरेक्टर रिपोर्ट प्राथमिक और उच्च प्राथमिक
विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के पास और उनकी रिपोर्ट खंड शिक्षा अधिकारी
वार्षिक रूप से भरेंगे। शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों के स्कूलों में साल भर
उनके द्वारा किए गए शिक्षण, स्कूलों की व्यवस्था संभालने से संबंधित सभी
काम उन्होंने कैसे किए हैं और उनके ऊपर किस तरह की विभागीय कार्रवाई हुई
है, उस आधार पर उत्कृष्ट, अच्छा, निमभन समेत कई स्तरों की ग्रेडिंग की
जाएगी। पदोन्नति के दौरान वार्षिक रिपोर्ट को संज्ञान में लिया जाएगा।
- प्रधानाध्यापक स्वीकृत करेंगे आकस्मिक अवकाश
खबर साभार : अमर उजाला कॉम्पेक्ट
प्रमोशन चाहिए तो कैरेक्टर सुधारें गुरुजी
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
12:17 PM
Rating:
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
12:17 PM
Rating:

1 comment:
Sahi hua..
Post a Comment