हेड मास्टर लिखेंगे शिक्षकों का सीआर : छुट्टियां मंजूर करने का भी मिलेगा अधिकार
- खंड शिक्षा अधिकारियों का खत्म होगा दखल
- इससे शिक्षण व्यवस्था में सुधार होगा
- हेड मास्टरों की जवाबदेही भी तय हो जाएगी
लखनऊ।
परिषदीय स्कूल के हेड मास्टरों के पास भी विभागाध्यक्षों की तरह अधिकार
होंगे। वे अपने अधीनस्थों की छुट्टियां मंजूर करने के साथ उनका कैरेक्टर
रोल (सीआर) भी लिखेंगे। यह जिम्मेदारी अभी तक खंड शिक्षा अधिकारियों के पास
है। इसके चलते शिक्षकों को परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है। बेसिक
शिक्षा परिषद चाहती है कि परिषदीय स्कूलों के हेड मास्टरों को इतना अधिकार
दे दिया जाए कि अपने स्तर पर वे ही स्कूल चलाएं। इससे शिक्षण व्यवस्था में
सुधार तो होगा ही, हेड मास्टरों की जवाबदेही भी तय हो जाएगी।
उच्चाधिकारियों की बैठक में इस संबंध में सहमति बन चुकी है, बेसिक शिक्षा
परिषद को इसके आधार पर प्रस्ताव भेजा जाना है। प्रस्ताव मिलने के बाद शासन
स्तर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया जाएगा।
प्रदेश
में बेसिक शिक्षा का बहुत बड़ा दायरा है। इसके अधीन 1,54,272 प्राइमरी और
76,782 उच्च प्राइमरी स्कूल हैं। प्राइमरी में 1,85,729 तथा उच्च प्राइमरी
में 1,06,089 शिक्षक हैं। इन स्कूलों में करीब सवा दो करोड़ बच्चे पढ़ते
हैं। परिषदीय स्कूलों में मानक के अनुसार शिक्षक नहीं हैं। इसके चलते कम
शिक्षकों के सहारे काम चलाया जा रहा है। इस स्थिति में हेड मास्टर से मंजूर
कराए बिना यदि शिक्षकों ने छट्टी ले ली तो स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित
होती है। इसलिए उच्चाधिकारियों की बैठक में इस पर विचार-विमर्श किया गया कि
स्कूल के हेड मास्टर को यदि छुट्टी मंजूर करने और सीआर लिखने का अधिकार दे
दिया जाए तो उनके अधीन काम करने वाले शिक्षक मनमानी नहीं कर पाएंगे।
शिक्षक उनसे डरेंगे और उनकी अनदेखी नहीं कर पाएंगे। अभी खंड शिक्षा
अधिकारियों के पास यह अधिकार होने की वजह से शिक्षक हेड मास्टरों को अधिक
अहमियत नहीं देते हैं। इसलिए वे चाहकर भी स्कूल की शिक्षा व्यवस्था में
सुधार नहीं ला पाते। इस व्यवस्था के लागू होने के बाद खंड शिक्षा
अधिकारियों के पास शिक्षकों के वेतन और निरीक्षण संबंधी काम ही रह जाएगा।
खंड शिक्षा अधिकारी यह बहाना नहीं बना पाएंगे कि काम अधिक होने से वे
स्कूलों का निरीक्षण नहीं कर पाते हैं।
खबर साभार : अमर उजाला
हेड मास्टर लिखेंगे शिक्षकों का सीआर : छुट्टियां मंजूर करने का भी मिलेगा अधिकार
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
3:15 PM
Rating:
12 comments:
चमचागीरी का निचले स्तर पर भी फैलाव होगा जो सहायक प्र अ की जी हजूरी करेगा उसको मज़ा जो स अ काम करेगा प्र अ की गलती का विरोध करेगा उसे सजा ........
idea achha hai par siksha ke star ko uthane me madad milegi sochana bemani hogi
लेकिन प्रधानाध्यापक की सी० आर० कौन लिखेगा / इस नियम से तो प्र० अ०/ इ० प्र० अ० और स० अ० में मतभेद बढ़ेंगे --------------------सभी बिना काम के तनख्वाह लेना चाहते हैं /
मतभेद कम सिर फुटव्वल होगी ।
एक स अ को छुट्टी दुसरे को नही ।जो नौकर की तरह प्र अ से पेश होगा उसे चापलूसी का इनाम........
ये सही निर्णय नहीं है क्यों की प्राथमिक विद्यालय के शिक्षा के स्तर में गिरावट का जिम्मेदार अधिक रूप से हेड हेड मास्टर ही है/मै` सभी हेडमास्टर को नही कह रहा / वो खुद ही विद्यालय मे रुकना नही चाहता और पढ़ाने को कह दो तो नानी मर जाती है उसकी / वो रोज कोई ना कोई बहाना आदेश पञ्जिका पे लिख कर जाता है/ और वो बहाना गलत होता है/।ऐसी स्थिति मे यदि हेडमास्टर अपने अधीनस्थों की छुट्टियां मंजूर करने के साथ उनका कैरेक्टर रोल (सीआर) भी लिखेगा तो ये गलत होगा / क्योंकि सहायक. यदि हेडमास्टर के स्कूल ना आने पर या ना पढानें पर उसका विरोध करे तब क्या होगा /और विरोध तो करेगा सहायक क्योंकि उसे दो तीन क्लास पढ़ानी पड़ती है ऐसी स्थिति मे.।।।जब हेडमास्टर स्कूल मे रहता ही नही/
Thik kaha aap ne
100% सही बात
Sahi nirnay h
KHas taur pr s.m our aise A.T PR lagam lagega Jo School se jee churate h
हेडमास्टर की सी आर और अवकाश के विषय में क्या निर्णय है ।
Hedmaster to kabhi nahi padhate . Keval miting ka bahana karte hai.
yes
Post a Comment