प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन ने तबादला नीति के लिए बेसिक शिक्षा निदेशक को दिया अल्टीमेटम, 25 मई तक नीति न जारी होने पर 30 को विधान भवन घेरेंगे शिक्षक

बेसिक शिक्षकों की तबादला नीति जारी होने में हो रहे विलंब से अब आंदोलन के अस्त्र का इस्तेमाल किया जा रहा है। शिक्षकों का कहना है कि सरकार तबादला नीति जारी कर चुका है, तब परिषदीय शिक्षकों की नीति जारी करने में आनाकानी क्यों हो रही है। शिक्षक संगठनों ने 25 मई तक नीति न घोषित होने पर विधानभवन घेरने एवं अन्य आंदोलन करने का अल्टीमेटम दिया है। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के परिषदीय शिक्षकों ने चार मार्च को लखनऊ में अंतरजनपदीय तबादलों की मांग को लेकर आंदोलन किया था। बेसिक शिक्षा मंत्री एवं अफसरों ने 19 से 24 अप्रैल के बीच तबादला नीति बनाने का आश्वासन दिया था। इसके बाद से लगातार यही कहा जाता रहा है कि शासन की तबादला नीति पर मुहर लगने के बाद शिक्षकों की नीति जारी होगी। बीते 11 मई को शासन ने तबादला नीति जारी कर दी है, फिर भी शिक्षकों की नीति का अता-पता नहीं है। ऐसे में शिक्षक परेशान हैं। उनका कहना है कि 20 मई से स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां हो रही हैं। उसके पहले ही यदि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाती तो शिक्षक अपनी दावेदारी के बाद छुट्टियां मना सकते थे, लेकिन विलंब होने से यह उम्मीद लगभग टूट गई है कि स्कूल खुले रहने के दौरान नीति जारी हो जाएगी। प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन ने बेसिक शिक्षा निदेशक को अल्टीमेटम दिया है कि यदि 25 मई तक नीति न जारी हुई तो 30 मई को लखनऊ में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस संबंध में शिक्षकों को राजधानी बुलाने के प्रयास भी शुरू हो गए हैं। उधर, निदेशालय में भी तबादला नीति जारी करने को लेकर तैयारियां तेज हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही यह घोषित कर दी जाएगी।

प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन ने तबादला नीति के लिए बेसिक शिक्षा निदेशक को दिया अल्टीमेटम, 25 मई तक नीति न जारी होने पर 30 को विधान भवन घेरेंगे शिक्षक Reviewed by Ram krishna mishra on 12:30 PM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.