सूखाग्रस्त घोषित जनपदों में मध्यान्ह भोजन योजना से आच्छादित विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश में शासकीय अवकाश व रविवार में भी भोजन उपलब्ध कराने का आदेश, झांसी और फर्रुखाबाद के बीएसए के मांगे गए मार्गदर्शन पर सभी बीएसए को आदेश जारी
इलाहाबाद : गर्मी की छुट्टियों में जो शिक्षक विद्यालयों में मिडडे-मील परोसने का कार्य देख रहे हैं उनकी रविवार व शासकीय अवकाश में भी छुट्टी नहीं है बल्कि छुट्टी के दिनों में भी मिडडे-मील परोसा जाएगा। झांसी एवं फरुखाबाद जिलों में रविवार को मिडडे-मील न परोसे जाने पर मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण की निदेशक श्रद्धा मिश्र ने वहां के बीएसए को पत्र भेजा है।
प्रदेश के 50 सूखाग्रस्त जिलों में गर्मी की छुट्टियों 21 मई से 30 जून तक मिडडे-मील परोसे जाने के निर्देश दिए गए हैं। उसी के सापेक्ष शिक्षक उस दिन के तय मेन्यू के अनुसार खाना परोस रहे हैं। श्रद्धा मिश्र ने झांसी एवं फरुखाबाद जिलों के बीएसए को भेजे पत्र में लिखा है कि ग्रीष्मावकाश में भोजन परोसने का जो शासनादेश जारी हुआ है उसमें सभी शासकीय अवकाश एवं रविवार भी सम्मिलित हैं। ऐसे में रविवार के दिन पूर्व की भांति निर्धारित मेन्यू या फिर सोमवार से लेकर शनिवार तक के तय मेन्यू में से कोई एक अपनी सुविधानुसार चुनकर भोजन परोसा जाना है। इस आदेश से शिक्षकों में खलबली मच गई है। उनका कहना है कि ग्रीष्मावकाश की छुट्टियां पहले ही खत्म हो गई हैं, अब रविवार एवं अन्य अवकाश में भी मिडडे-मील बनवाना पड़ेगा।
सूखाग्रस्त घोषित जनपदों में मध्यान्ह भोजन योजना से आच्छादित विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश में शासकीय अवकाश व रविवार में भी भोजन उपलब्ध कराने का आदेश, झांसी और फर्रुखाबाद के बीएसए के मांगे गए मार्गदर्शन पर सभी बीएसए को आदेश जारी
Reviewed by Pranjal Saxena
on
8:50 PM
Rating:
Reviewed by Pranjal Saxena
on
8:50 PM
Rating:

No comments:
Post a Comment