अब प्राथमिक स्कूलों को अनुदानित करने की तैयारी, शासन के निर्देश के बाद शिक्षा निदेशालय ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों से इस संबंध में मांगी रिपोर्ट
इलाहाबाद : प्रदेश के निजी प्राथमिक विद्यालयों को अनुदानित करने की तैयारी है। शासन का निर्देश जारी होने के बाद शिक्षा निदेशालय ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों से इस संबंध में रिपोर्ट मांग ली है। अनुदान पाने वाले स्कूलों का मानक के अनुरूप परीक्षण होगा। इसकी अद्यतन रिपोर्ट 15 दिन में भेजे जाने का आदेश दिया गया है।
प्रदेश के सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल के प्राइमरी प्रभाग को अनुदानित किए जाने के लिए हाल में ही निर्देश जारी हुए हैं। शिक्षा निदेशालय अनुदान पाने के लिए सूचीबद्ध विद्यालयों की लिस्ट बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेज रहा है, ताकि वह विद्यालयों का अनुदान पाने के लिए तय मानक के अनुरूप परीक्षण कर सकें। निदेशालय ने मानक की आख्या एवं प्रस्ताव 15 दिन में मांगा है, ताकि पूरी रिपोर्ट शासन को भेजी जा सके। बीएसए को परीक्षण मानक का पत्रक भी भेजा गया है, ताकि उन बिंदुओं का जवाब आसानी से दिया जा सके। इसमें विद्यालय से जुड़ी सारी सूचनाओं का सिलसिलेवार ढंग से जिक्र किया गया है।
निदेशालय की सूची में कानपुर नगर, इलाहाबाद, लखनऊ, अलीगढ़, हरदोई, कानपुर देहात, एटा, फीरोजाबाद, मुरादाबाद, प्रतापगढ़, बलिया, वाराणसी, देवरिया, गोरखपुर, संभल, हमीरपुर, अंबेडकर नगर जिलों के लगभग 56 विद्यालयों का जिक्र है और इन्हीं के मानक जांचे जाने हैं। यह सभी विद्यालय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल से संबद्ध हैं। निदेशालय ने बीएसए को यह भी निर्देश दिया है कि यह सारी कार्यवाही सुप्रीम कोर्ट के निर्देशन में हो रही है इसलिए किसी प्रकार की देरी न की जाए।
No comments:
Post a Comment