शिक्षा निदेशालय पर नौकरी के लिए हुए प्रदर्शन में पकड़े गए पांच टीईटी अभ्यर्थियों को जेल, छह महिला प्रदर्शनकारियों को मुचलके पर छोड़ा गया, निदेशालय में छाया रहा सन्नाटा

इलाहाबाद : शिक्षा निदेशालय पर नौकरी के लिए मंगलवार देर शाम उग्र प्रदर्शन के दौरान पकड़े गए पांच टीईटी अभ्यर्थियों का पुलिस ने बुधवार को शांतिभंग में चालान कर दिया। छह महिला प्रदर्शनकारियों को सिविल लाइंस पुलिस ने मुचलके पर छोड़ दिया है।
नौकरी मांगने आए युवाओं ने मंगलवार शाम निदेशालय के कर्मचारियों को बंधक बना लिया था। देर शाम एसपी सिटी राजेश यादव की मौजूदगी में पुलिस ने लाठी भांजी तो भगदड़ मच गई। इसमें कई युवक घायल हो गए।
पुलिस ने मौके से हाथरस के कृष्ण कुमार, आजमगढ़ के पंकज कुमार, बस्ती के अजय शंकर सिंह, बलिया के विजय शंकर और प्रतापगढ़ के मनोज कुमार के अलावा छह महिलाओं अभ्यार्थियों को हिरासत में ले लिया। सभी लोगों को सिविल लाइंस थाने लाया गया। बुधवार को युवकों का पुलिस ने शांतिभंग में चालान कर दिया। सदर एसडीएम कोर्ट से उन्हें जमानत नहीं मिल सकी। उन्हें 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में नैनी सेंट्रल जेल भेजा गया है।
शिक्षा निदेशालय पर नौकरी के लिए हुए प्रदर्शन में पकड़े गए पांच टीईटी अभ्यर्थियों को जेल, छह महिला प्रदर्शनकारियों को मुचलके पर छोड़ा गया, निदेशालय में छाया रहा सन्नाटा Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 6:20 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.