पुरानी व्यवस्था को लागू करने की मांग को लेकर अटेवा-पेंशन बचाओ मंच ने दिया धरना, मुख्यमंत्री से वार्ता के लिखित आश्वासन के बाद धरना स्थगित
लखनऊ : शिक्षक कर्मचारियों को पेंशन देने की पुरानी व्यवस्था
को लागू करने की मांग को लेकर अटेवा-पेंशन बचाओ मंच के कार्यकर्ताओं ने
रविवार को धरना दिया। लक्ष्मण मेला स्थल पर जुटे कार्यकर्ताओं ने शिक्षकों
और कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा बनी इस पेंशन की बहाली की मांग को लेकर
नारेबाजी भी की।
कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास तक जाने पर अड़े रहे, लेकिन पुलिस ने बेरीकेडिंग करके उन्हें बंधे पर ही रोक लिया। जिला प्रशासन के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री डॉ.एसपी यादव को ज्ञापन देकर बहाली की मांग की। मंत्री के आश्वासन के बाद धरना स्थगित हुआ। प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने कहाकि एक बार सांसद विधायक होने के साथ ही उन्हें पेंशन दे दी जाती है जबकि शिक्षक व कर्मचारी 30 से 35 वर्ष सरकार की सेवा करते हैं और उन्हें पेंशन नहीं मिलेगी। धरने में राजेश यादव, डॉ.नीरजपति त्रिपाठी, रवींद्र, विक्रमादित्य मौर्य व शिवा वर्मा समेत कई पदाधिकारी शामिल हुए।
पुरानी व्यवस्था को लागू करने की मांग को लेकर अटेवा-पेंशन बचाओ मंच ने दिया धरना, मुख्यमंत्री से वार्ता के लिखित आश्वासन के बाद धरना स्थगित
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
6:00 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment