बीएड काउंसलिंग में सरकारी सीटें फुल होने के कारण घट रहा रूझान, शुक्रवार को काउंसिलिंग में 13 हजार में से सिर्फ 5952 अभ्यर्थी हुए शामिल, सिर्फ 45 प्रतिशत अभ्यर्थी ही शामिल हुए

लखनऊ : बीएड में दाखिले के लिए आयोजित हुई प्रवेश काउंसिलिंग में शुक्रवार को सिर्फ 45 प्रतिशत अभ्यर्थी ही शामिल हुए। इसमें रैंक 39001 से लेकर 52000 रैंक तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था और इसमें से सिर्फ 5952 अभ्यर्थी ही शामिल हुए।

लखनऊ में आर्ट्स कॉलेज में बनें काउंसिलिंग केंद्र पर 1539 में से 702 अभ्यर्थी ही शामिल हुए। दरअसल सरकारी व एडेड कॉलेजों की सीटें फुल होने के कारण अभ्यर्थियों का रूझान अब कम हो गया है।

बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के राज्य समन्वयक प्रो. वाईके शर्मा ने बताया कि काउंसिलिंग में छह व सात जून को शामिल हुए अभ्यर्थियों को भी कुछ एडेड कॉलेज जुड़ने के कारण शनिवार तक दोबारा च्वाइस लॉक करने का मौका दिया गया है। अब इनका सीट एलॉटमेंट रविवार को किया जाएगा। वहीं शनिवार को 52001 से लेकर 65000 रैंक तक के अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है।

बीएड काउंसलिंग में सरकारी सीटें फुल होने के कारण घट रहा रूझान, शुक्रवार को काउंसिलिंग में 13 हजार में से सिर्फ 5952 अभ्यर्थी हुए शामिल, सिर्फ 45 प्रतिशत अभ्यर्थी ही शामिल हुए Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 7:06 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.