प्राथमिक शिक्षकों ने मांगा अतंरजनपदीय स्थानांतरण, 15 जून तक स्थानांतरण नीति जारी होने के बेसिक शिक्षा मंत्री के आश्वासन के बाद प्रदर्शन हुआ समाप्त
लखनऊ : अंतरजनपदीय स्थानांतरण की मांग को लेकर प्राथमिक शिक्षकों का प्रदर्शन शुक्रवार को आश्वासन के बाद समाप्त हो गया। बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन से मिले आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी वापस लौट गए।
प्रदर्शनकारियों ने 15 जून तक मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के आह्वान पर विभिन्न जिलों से सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी धरना देने हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा स्थल पर एकत्र हुए। उपेक्षा का आरोप लगाते हुए प्रदर्शनकारियों ने सरकार विरोधी जमकर नारेबाजी की। धरने का नेतृत्व प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने किया। उन्होंने राजकीय कर्मचारी शिक्षकों के लिए तबादला नीति जारी कर दी है, लेकिन बेसिक शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने बेसिक शिक्षकों की तबादला नीति जारी कर अंतरजनपदीय स्थानांतरण की मांग की।
कई घंटे नारेबाजी के बाद जिला प्रशासन ने एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल की बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन से मुलाकात कराई। मुलाकात में शामिल प्रांतीय अध्यक्ष ने बताया कि बेसिक शिक्षा मंत्री द्वारा 15 जून तक मांग पूरी करने का आश्वासन मिलने के बाद धरने समाप्त कर दिया गया है। निर्धारित समय में मांग पूरी न होने पर फिर से प्रदर्शन शुरू होगा। प्रतिनिधिमंडल में शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी, संजय मिश्र व चेतनारायण सिंह सहित अन्य लोग शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment