जल्द होगी 16448 सहायक अध्यापक पदों पर भी भर्ती, बीटीसी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को ही मौका देने की तैयारी, शासन इसी महीने जारी करेगा आदेश, शिक्षामित्रों को लगेगा झटका

इलाहाबाद : प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया तेज होने जा रही है। 15 हजार शिक्षकों की नियुक्ति के दौरान ही 16448 शिक्षकों की भी भर्ती शुरू करने की तैयारी है। शासन इस संबंध में इसी महीने आदेश जारी करेगा और इसमें बीटीसी अभ्यर्थियों को मौका मिलने के आसार हैं। बेसिक शिक्षा परिषद ने इसकी सारी तैयारी कर ली है।
परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापक बनने के दावेदारों का यदि 15 हजार शिक्षक भर्ती में चयन न हो तो वह निराश न हो, क्योंकि 16 हजार से अधिक पदों पर फिर नियुक्तियां करने की तैयारी है। इसमें बीटीसी एवं टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को ही मौका दिए जाने के आसार हैं। असल में शासन नवसृजित विद्यालयों के इन पदों को 15 हजार शिक्षक भर्ती में जोड़ने को लगभग तैयार था, लेकिन प्रकरण न्यायालय में लंबित होने से यह निर्देश हुआ कि पद बढ़ाने से पहले कोर्ट का आदेश ले लिया जाए। सुनवाई में कोर्ट ने भर्ती के दौरान पद बढ़ाने से इनकार कर दिया साथ ही सुझाव दिया कि यदि भर्ती ही करनी है तो इसके लिए अलग से विज्ञापन निकाला जाए। इस पर बेसिक शिक्षा परिषद ने इन पदों को भरने की तैयारी शुरू कर दी है और शासन को अवगत भी कराया गया है। 

जल्द होगी 16448 सहायक अध्यापक पदों पर भी भर्ती, बीटीसी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को ही मौका देने की तैयारी, शासन इसी महीने जारी करेगा आदेश, शिक्षामित्रों को लगेगा झटका Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 5:46 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.