किताबें मिलने में और होगी देर : छपाई को खुलने वाली फाइनेंशियल बिड विवाद और शिकायत के चलते स्थगित,  बच्चों की जरूरतों पर जिम्मेदार हुए संवेदनहीन


लखनऊ : परिषदीय स्कूलों में बच्चों को जुलाई में किताबें मिलना मुश्किल ही है। किताबों की छपाई के लिए प्रकाशकों के चयन के लिए सोमवार को खुलने वाली फाइनेंशियल बिड विवाद और शिकायत के चलते स्थगित कर दी गई है। 
फाइनेंशियल बिड आज होनी थी लेकिन बेसिक शिक्षा निदेशक को शिकायत मिली कि टेक्निकल बिड में शामिल प्रिंटर्स एसोसिएशन के आठ प्रकाशकों ने कागज के नमूने का जो प्रमाणपत्र लगाया है, वह फर्जी है। इस पर फाइनेंशियल बिड को स्थगित करने का निर्णय लिया गया। टेक्निकल बिड अप्रैल में हुई थी। इसके बाद मामला हाई कोर्ट में चले जाने के बाद फाइनेंशियल बिड नहीं खुल पायी थी। बीते दिनों कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद फाइनेंशियल बिड खोलने का निर्णय लिया गया था।


किताबें मिलने में और होगी देर : छपाई को खुलने वाली फाइनेंशियल बिड विवाद और शिकायत के चलते स्थगित,  बच्चों की जरूरतों पर जिम्मेदार हुए संवेदनहीन Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 6:46 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.