यूनीफार्म की क्वालिटी जांच के लिए गठित होगी टास्क फोर्स, वितरण की तिथि से एक सप्ताह के अन्दर ही अनिवार्य रूप से करेंगे निरीक्षण
यूनीफार्म की क्वालिटी जांच के लिए गठित होगी
टास्क फोर्स
शैक्षिक सत्र 2016-17 के तहत अगले माह बच्चों को दी जाने वाली दो सेट
यूनीफार्म की क्वालिटी जांच के लिए टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा। इसके
अतिरिक्त मण्डल स्तर पर मण्डलायुक्त द्वारा भी यूनीफार्म की जांच के लिए
विशेष जांच टीम का गठन किया जाएगा। यूनीफार्म की जांच के लिए जिला स्तर पर
टास्क फोर्स का गठन जिलाधिकारी द्वारा किया जाएगा। टास्क फोर्स के सदस्य
यूनीफार्म वितरण की तिथि से एक सप्ताह के अन्दर ही अनिवार्य रूप से
निरीक्षण करेंगे। इस संबंध में निर्देश भी जारी कर दिए गये हैं। जारी
निदेॅश में कहा गया है कि टास्क फोर्स अन्य बिन्दुओं के अतिरिक्त इस पर भी
रिपोर्ट देगी कि वितरित की गयी यूनीफार्म को धुलवाकर देखने के बाद उसका रंग
फीका तो नहीं पड़ता है या उसमें सिकुड़न आने की शिकायत तो नहीं है। टास्क
फोर्स यूनीफार्म पर अभिभावकों से भी बातचीत करेगी। ज्ञात हो हर वर्ष
परिषदीय, राजकीय, सहायता प्राप्त विद्यालयों व मदरसों में कक्षा एक से आठ
तक के बच्चों को दो सेट यूनीफार्म दी जाती है। हर बार कई जगहों से शिकायतें
आती हैं कि यूनीफार्म के कपड़े की गुणवत्ता ठीक नहीं है।
यूनीफार्म की क्वालिटी जांच के लिए गठित होगी टास्क फोर्स, वितरण की तिथि से एक सप्ताह के अन्दर ही अनिवार्य रूप से करेंगे निरीक्षण
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
9:36 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment