अंतरजनपदीय ट्रांसफर जल्द होने के आसार, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने स्वीकृत और कार्यरत शिक्षकों की सूचना मांगी
इलाहाबाद। अंतरजनपदीय तबादले जल्द शुरू होने की संभावना है। सचिव बेसिक
शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने मंगलवार को सभी बेसिक शिक्षाधिकारियों को पत्र
लिखकर बुधवार की शाम पांच बजे तक परिषदीय विद्यालयों में स्वीकृत और
कार्यरत शिक्षकों की सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। दरअसल एक
जुलाई को स्कूल दोबारा खुलने से पहले ही अंतर-जनपदीय तबादला करने का
प्रस्ताव महीनेभर पहले भेजा गया था। तीन साल से तबादला नहीं होने के कारण
अपने घर से दूरे दूसरे जिलों में पढ़ा रहे शिक्षक दबाव बना रहे हैं। चुनावी
वर्ष होने के कारण सरकार तबादले का तोहफा देकर शिक्षकों को खुश रखना
चाहती है।
अंतरजनपदीय ट्रांसफर जल्द होने के आसार, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने स्वीकृत और कार्यरत शिक्षकों की सूचना मांगी
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
8:13 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment