जिलों में तबादलों की पड़ताल शुरू, बीएसए कार्यालय से चल रहे तबादले एवं संबद्धीकरण के खेल पर प्रभावी अंकुश लगाने की तैयारी, बेसिक शिक्षा निदेशक ने थामा मोर्चा

इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा अधिकारियों की ओर से चल रहे तबादले एवं संबद्धीकरण के खेल पर प्रभावी अंकुश लगाने की तैयारी है। बेसिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिलों से इस संबंध में अलग-अलग ब्योरा तलब किया है, ताकि उसी के अनुरूप अगली कार्रवाई की जा सके।

शिक्षा निदेशक ने बीएसए को रिपोर्ट देने के लिए प्रारूप भी भेजा है। साथ ही उन शिक्षकों की रिपोर्ट भी मांगी गई है जिन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई हुई है और शिक्षिकाओं को मातृत्व अवकाश का लाभ दिया गया। बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों को अंतरजनपदीय एवं जिले के अंदर होने वाला तबादला आदेश जारी होने का इंतजार है। वह हर दिन इसका पता लगा रहे हैं कि आखिर आदेश कब तक आएगा।

परिषद यह आदेश निकलने से पहले जिलों में एक साल के अंदर हुए तबादलों एवं अन्य कार्रवाई की जानकारी जुटाने को बेताब है। एक महीना पहले इस संबंध में बीएसए को निर्देश हुए, लेकिन वाजिब जवाब नहीं आया। ऐसे में यह मोर्चा बेसिक शिक्षा निदेशक ने थामा है।

जिलों में तबादलों की पड़ताल शुरू, बीएसए कार्यालय से चल रहे तबादले एवं संबद्धीकरण के खेल पर प्रभावी अंकुश लगाने की तैयारी, बेसिक शिक्षा निदेशक ने थामा मोर्चा Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 6:05 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.