अब ग्रामीण बच्चे भी बोलेंगे फर्राटेदार अंग्रेजी, राजकीय आश्रम पद्धति के विद्यालय में सीबीएसई पैटर्न में हिंदी के साथ अंग्रेजी माध्यम से होगी पढ़ाई
☀ बंद होंगी प्राइमरी कक्षाएं
नवोदय विद्यालयों की भांति आश्रम पद्धति विद्यालयों में भी अब कक्षा एक के स्थान पर कक्षा छह से प्रवेश होंगे। अगले चार वर्षो में प्राइमरी कक्षाएं पूरी तरह बंद हो जाएंगी। पहले से चल रही कक्षाएं ही चलेंगी। कक्षा एक में इस बार प्रवेश नहीं होगा। प्राइमरी कक्षाएं बंद होने से प्राइमरी शिक्षक नौकरी जाने को लेकर परेशान हैं। इसको लेकर उनमें मंथन शुरू हो गया है और वह इसको लेकर रणनीति भी बना रहे हैं।
☀ गरीब बच्चों को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से नई व्यवस्था लागू की गई है। अंग्रेजी पैटर्न पर पढ़ने वाले आरक्षित वर्ग व गरीब बच्चों को काफी लाभ होगा। हिंदी माध्यम से भी पढ़ने की सुविधा होगी। -केएस मिश्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी
अब ग्रामीण बच्चे भी बोलेंगे फर्राटेदार अंग्रेजी, राजकीय आश्रम पद्धति के विद्यालय में सीबीएसई पैटर्न में हिंदी के साथ अंग्रेजी माध्यम से होगी पढ़ाई
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 1
on
7:05 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment