डॉ0 भीमराव अंबेडकर का सरकारी स्कूलों में मनेगा जन्मदिन, 14 अप्रैल को छुट्टी के चलते 13 अप्रैल को होगा कार्यक्रम, बच्चों को बताया जाएगा जीवन दर्शन
डा0 भीमराव अम्बेडकर को इस बार सरकरी स्कूलों में भी याद किया जाएगा। ये बात अलग है कि सरकारी प्राइमरी स्कूलों में 13 अप्रैल को ही अंबेडकर जयंती मनाई जाएगी। 14 अप्रैल को स्कूलों में छुट्टी है लिहाजा आदेश हैं कि 13 अप्रैल को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाए।
⚫ दिनाँक 13 अप्रैल को विद्यालयों में अम्बेडकर जयंती मनाने के सम्बन्ध में शिक्षा निदेशक(बेसिक) के विस्तृत निर्देश जारी, क्लिक करके आदेश देखें
डॉ़ भीमराव अम्बेडकर जयंती के मौके पर बेसिक स्कूलों के बच्चों को अम्बेडकर के दर्शन से रूबरू कराया जाएगा। चूंकि 14 अप्रैल को स्कूलों में अवकाश रहता है इसलिए एक दिन पहले ही इसके लिए कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। बेसिक शिक्षा निदेशक की ओर से सभी बीएसए को इस संदर्भ में निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
एक दिन पहले जयंती के आयोजन का निर्णय पहली बार लिया गया है। निर्देश के अनुसार स्कूलों में प्रार्थना के बाद और लंच के पहले एक घंटे का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें बाबसाहेब के जीवन, कार्य, विचारधारा, प्रेरक प्रसंग पर चर्चा होगी। छात्रों, शिक्षकों के साथ ही ग्राम प्रधान, एमसीसी सदस्य, अभिभावकों को भी बुलाने को कहा गया है। कितनों की भागीदारी हुई इसका विवरण भी निदेशालय को उपलब्ध कराना होगा। जो बच्चे 13 अप्रैल को अनुपस्थित रहेंगे, 15 अप्रैल को उनके लिए 45 मिनट का एक विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा। इसमें पहले दिन प्रतिभाग करने वाले बच्चों के माध्यम से अम्बेडकर के बारे में छूटे हुए बच्चों को बताने को कहा गया है।
एक दिन पहले जयंती के आयोजन का निर्णय पहली बार लिया गया है। निर्देश के अनुसार स्कूलों में प्रार्थना के बाद और लंच के पहले एक घंटे का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें बाबसाहेब के जीवन, कार्य, विचारधारा, प्रेरक प्रसंग पर चर्चा होगी। छात्रों, शिक्षकों के साथ ही ग्राम प्रधान, एमसीसी सदस्य, अभिभावकों को भी बुलाने को कहा गया है। कितनों की भागीदारी हुई इसका विवरण भी निदेशालय को उपलब्ध कराना होगा। जो बच्चे 13 अप्रैल को अनुपस्थित रहेंगे, 15 अप्रैल को उनके लिए 45 मिनट का एक विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा। इसमें पहले दिन प्रतिभाग करने वाले बच्चों के माध्यम से अम्बेडकर के बारे में छूटे हुए बच्चों को बताने को कहा गया है।
डॉ0 भीमराव अंबेडकर का सरकारी स्कूलों में मनेगा जन्मदिन, 14 अप्रैल को छुट्टी के चलते 13 अप्रैल को होगा कार्यक्रम, बच्चों को बताया जाएगा जीवन दर्शन
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 1
on
8:27 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment