आउट ऑफ स्कूल बच्चों की खोज कल से, हाउस होल्ड सर्वे अभियान एक मई से शुरू करने के निर्देश, सत्यापन करने का जिम्मा एडी बेसिक व बेसिक शिक्षा अधिकारियों को सौंपा गया

इलाहाबाद : प्रदेश के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में छह से 14 वर्ष तक के बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने की मुहिम फिर शुरू हो रही है। सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक ने हाउस होल्ड सर्वे अभियान एक मई से शुरू करने के निर्देश दिए हैं। शिक्षक घर-घर जाकर स्कूल न जाने वाले बच्चों को चिह्न्ति करेंगे। वहीं मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक व बीएसए को सत्यापन करने का निर्देश दिया गया है।



देखें आदेश : 

⚫ हाउस होल्ड सर्वे 2017-18 के सम्बन्ध में आदेश जारी : सर्वे 01 मई से 15 मई 2017 तक, आउट ऑफ स्कूल बच्चों के लिए होगा सर्वे, शिक्षकों को सर्वे के काम में SMC का सहयोग लेने के निर्देश




निश्शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनिम 2009 के तहत छह से 14 वर्ष तक के बालक-बालिकाओं को मुफ्त में प्रारंभिक शिक्षा देने का प्रावधान है। स्कूलों में शत-प्रतिशत बच्चों का नामांकन कराने के लिए उनके चिह्न्ीकरण का कार्य एक मई से शुरू होना है। शिक्षकों को इसके लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाना है। इसका सत्यापन करने का जिम्मा मंडलीय एडी बेसिक व बेसिक शिक्षा अधिकारियों को सौंपा गया है।




 राज्य परियोजना निदेशक डा.वेदपति मिश्र ने इसकी समय सारिणी भी जारी कर दी है। इसमें एक मई को जिला स्तरीय सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी व ब्लाक संसाधन केंद्र के समंवयकों के लिए जिला स्तर पर एक दिवसीय कार्यशाला होगी। तीन मई को शिक्षकों को प्रपत्र भरे जाने का निर्देश देने की बैठक होगी। पांच से 15 मई तक सर्वे होगा। 18 को विद्यालय स्तर, 20 को न्याय पंचायत स्तर, 22 को ब्लाक स्तर व 30 मई को जिलास्तर पर सर्वे का संकलन होगा। 15 जून को यह संकलन कार्य राज्य स्तर पर होगा।आउट ऑफ स्कूल बच्चों की खोज कल से

आउट ऑफ स्कूल बच्चों की खोज कल से, हाउस होल्ड सर्वे अभियान एक मई से शुरू करने के निर्देश, सत्यापन करने का जिम्मा एडी बेसिक व बेसिक शिक्षा अधिकारियों को सौंपा गया Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 1 on 3:24 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.