मीरजापुर व सोनभद्र के बीएसए निलंबित, बिना ऑनलाइन आवेदन और काउंसलिंग के कर दी नियुक्ति

लखनऊ : शिक्षकों की अवैध नियुक्ति के मामलों में शासन ने मीरजापुर और सोनभद्र के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) को निलंबित कर दिया है। निलंबन की अवधि में दोनों अधिकारी लखनऊ में बेसिक शिक्षा निदेशक के शिविर कार्यालय से संबद्ध रहेंगे।

क्लिक करके देखें निलंबन आदेश/ आरोप पत्र 

⚫    सहायक अध्यापक चयन में अवैध ढंग से नियुक्ति/पदस्थापन किये जाने के आरोप में दो तत्कालीन बीएसए का हुआ निलंबन, निलंबन आदेश देखें


 मीरजापुर के बीएसए मनभरन राम राजभर ने सोनभद्र में बीएसए रहते हुए सहायक अध्यापकों की चयन प्रक्रिया खत्म होने के बाद भी कुछ अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन लिए बिना और काउंसिलिंग कराए बिना उन्हें अवैध तरीके से नियुक्त किया था। सोनभद्र के बीएसए अमरनाथ सिंह ने भी अभ्यर्थियों से बगैर ऑनलाइन आवेदन व काउंसिलिंग के नियुक्ति की थी।

मीरजापुर व सोनभद्र के बीएसए निलंबित, बिना ऑनलाइन आवेदन और काउंसलिंग के कर दी नियुक्ति Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 1 on 6:59 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.