डीएलएड प्रशिक्षण के लिए दो चरणों में 1,17,103 सीटों का आवंटन हुआ, डायट व निजी कॉलेज की कुल 2,03,275 सीटों में से 86,064 सीटें बची
इलाहाबाद : दो वर्षीय डीएलएड प्रशिक्षण के लिए दो चरणों में 1,17,103 सीटों का आवंटन हो चुका है। दूसरे चरण का सीट अलॉटमेंट सोमवार को जारी हुआ। डायट व निजी कॉलेज की कुल 2,03,275 सीटों में से 86,064 सीटें बची हैं। दूसरे चरण में 56,831 अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित हुईं। पहले चरण में 60,272 सीटें अलॉट हुई थीं। तीसरे के लिए 1,90,001 से 3,00,000 तक रैंक वाले और पूर्व के छूटे अभ्यर्थियों को 12 से 15 सितंबर तक विकल्प भरने का मौका मिलेगा।
डीएलएड प्रशिक्षण के लिए दो चरणों में 1,17,103 सीटों का आवंटन हुआ, डायट व निजी कॉलेज की कुल 2,03,275 सीटों में से 86,064 सीटें बची
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 1
on
7:01 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment