11 लाख शिक्षकों के लिए आखिरी मौका : जावड़ेकर, दो साल में जरूरी पात्रता हासिल नहीं कर पाने पर जाएगी नौकरी
नई दिल्ली एजेंसियां केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को कहा कि बिना अर्हता पढ़ा रहे देश के 11 लाख शिक्षकों को दो साल में जरूरी पात्रता हासिल करनी ही होगी। यह शिक्षकों के लिए आखिरी मौका है। जावड़ेकर ने कहा,शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों का सम्मान कर हम देश के एक करोड़ शिक्षकों को बताना चाहते हैं कि हम उनका आदर करते हैं। अगर कोई अच्छा काम करे, साल भर मन लगाकर बच्चों को पढ़ाए, तो कोई तो होना चाहिए जो शिक्षकों के काम की सराहना करे। लेकिन इसके साथ-साथ शिक्षकों को भी इसके अनुरूप काम करके दिखना चाहिए।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, देश में 11 लाख शिक्षक अभी भी पात्रता अर्हता पूरी नहीं करते हैं। उनके लिए हमने आखिरी मौका दिया है। उन्हें अगले दो वर्ष में अर्हता हासिल करनी होगी। यह आखिरी मौका है। 15 सितंबर तक उन्हें पंजीकरण करना होगा। अगर वे 2019 तक अर्हता हासिल नहीं करते तो उनकी नौकरी नहीं रहेगी।
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 1
on
7:44 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment