यूपीटीईटी : ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि आज, त्रुटियों में नियमानुसार संशोधन अभ्यर्थी 15 सितम्बर से 19 सितम्बर की शाम छह बजे तक कर सकते
इलाहाबाद । यूपी टीईटी के लिए अभी तक 619482 आवेदन आनलाइन आ चुके है जबकि 1508410 अभ्यर्थियों ने आनलाइन पंजीकरण करवाया है।आनलाइन फीस सोमवार की शाम तक जमा होगा और उसके बाद टीईटी की वेबसाइट अपने आप लाक हो जायेगी। अभ्यर्थी आवेदन पत्र 13 सितम्बर बुधवार की शाम छह बजे तक पूरा कर सकते है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डा. श्रीमती एस सिंह ने बताया कि आनलाइन आवेदन पत्रों में की गयी त्रुटियों में नियमानुसार संशोधन अभ्यर्थी 15 सितम्बर से 19 सितम्बर की शाम छह बजे तक कर सकते है।उसके बाद वेबसाइट अपने आप लाक हो जायेगी।
सचिव परीक्षा नियामक डा.एस सिंह ने अभ्यर्थियों को सुझाव दिया है कि वह लोग आवेदन पत्रों को आनलाइन सम्मिट करने से पूर्व उसकी जांच प्रिण्ट निकालकर अवश्य कर लें जिससे कि जो भी गड़बड़ी हो वह समय रहते दूर हो सके।कहा कि अगर इस दौरान आवेदन पत्र में कोईत्रुटि रह गयी हो तो अभ्यर्थी उसको आनलाइन संशोधन के दौरान ठीक कर सकते हैउसके बाद उनको आवेदन पत्रों की खामियां सुधारने का मौका नहीं मिलेगा।
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी श्रीमती एस सिंह ने बताया कि आनलाइन माध्यम के अतिरिक्त अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन स्वीकार्य एवं विचारणीय नहीं होगा।परीक्षा के संबंध में विस्तार से पूरी जानकारी वेबसाइट पर दी गयी है। ऐसे में अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार के परेशानी हो तो वह वेबसाइट से संपर्ककरके उसको दूर कर सकते है।
उन्होंने बताया कि सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय एलनगंज, इलाहाबाद एवं प्रत्येक जिले के डायटसे संपर्ककरके प्राप्त किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment