स्कूली बच्चों के आधार कार्ड को बेसिक शिक्षा विभाग ने कसी कमर, ब्लॉक स्तर पर बनेंगे आधार कार्ड, एमडीएम, नि:शुल्क यूनीफॉर्म, पाठ्यपुस्तक आदि योजनाओं को आधार कार्ड से जोड़ने की तैयारी
लखनऊ।सरकारी प्राइमरी स्कूलों में बच्चों का आधार नामांकन करने की प्रक्रिया बेसिक शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है। इसके लिए विभाग हर ब्लॉक के लिए दो कम्प्यूटर खरीद रहा है। प्रदेश में 822 ब्लॉक हैं। ये कम्प्यूटर ब्लॉक स्तर पर रहेंगे और यहीं पर सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के आधार कार्ड बनेंगे। अभी तक सरकारी स्कूलों में 1.54 करोड़ बच्चों का नामांकन स्कूलों में हो चुका है। मानव संसाधन मंत्रलय मिड डे मील योजना को आधार कार्ड से जोड़ने जा रहा है। इसके बाद केन्द्र उतने ही बच्चों के लिए खाने की धनराशि जारी करेगा जितने बच्चों का आधार नंबर पंजीकृत होगा। वहीं इस योजना को नि:शुल्क यूनिफार्म और पाठ्यपुस्तक वितरण से भी जोड़ा जाएगा। आधार नामांकन के माध्यम से एमडीएम योजना को पहली सितम्बर से लागू किया जाना था लेकिन बड़े प्रदेशों में आधार नामांकन का काम पूरा नहीं हो पाया। विसं
No comments:
Post a Comment