बेसिक शिक्षा परिषद की मनमानी से बढ़ रहा है मुकदमों का बोझ, हाईकोर्ट ने वरिष्ठता के मामले की सुनवाई करते हुए की कड़ी टिप्पणी
इलाहाबाद । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों के सहायक अध्यापकों को जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाचार्य पद पर प्रोन्नति के लिए वरिष्ठता सूची तैयार करने पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश इलाहाबाद को निर्देश दिया है कि वह सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को सूचित करें कि वे वरिष्ठता सूची को अन्तिम रूप न दें। कोर्ट ने राज्य सरकार से छह हफ्ते में जवाब मांगा है। याचिका की सुनवाई 30 अक्टूबर को होगी।
★ क्लिक करके देखें कोर्ट आर्डर :
■ फिर से अटका परिषदीय उ0प्रा0वि0 में प्र0अ0 पद पर पदोन्नति का मामला, प्रथम नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता सूची बनाने पर हाईकोर्ट ने पूर्व में लगाई रोक को रखा जारी, हाईकोर्ट का नवीन आदेश देखें
यह आदेश न्यायमूर्ति पीकेएस बघेल ने दिनेश कुमार व अन्य की याचिका पर दिया है। याची का कहना है कि वरिष्ठता सूची सहायक अध्यापकों की सेवा अवधि के आधार पर तैयार की जा रही है जो अनिल कुमार पाण्डेय केस के फैसले के विपरीत है। वरिष्ठता का निर्धारण उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली 1981 के नियम 22 के तहत पद पर मौलिक नियुक्ति तिथि से किया जाना चाहिए। कोर्ट ने याचिका की सुनवाई करते हुए तीखी टिप्पणी की है कि बेसिक शिक्षा परिषद के अधिकारियों की मनमानी के कारण हाईकोर्ट में अनावश्यक याचिकाओं का बोझ बढ़ रहा है। परिषद कोर्ट के आदेश के विपरीत सेवा की पूरी अवधि के आधार पर वरिष्ठता निर्धारण कर रहा है जबकि मौलिक पद पर नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता तय की जानी चाहिए।
No comments:
Post a Comment