यूनीफार्म वितरण तेजी से कराने को अफसर सख्त : हर सप्ताह रिपोर्ट न भेजने पर बीएसए, वित्त व लेखाधिकारी पर कार्रवाई की चेतावनी

इलाहाबाद : बेसिक स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्रओं को निश्शुल्क यूनीफार्म वितरण का कार्य इन दिनों चल रहा है। सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक की ओर से पूरा धन आवंटित भी हो चुका है। बेसिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिलों से हर गुरुवार को लाभान्वित होने वाले छात्र-छात्रओं की रिपोर्ट मांगी है। इस संबंध में कई बार पत्र जारी हो चुके हैं, लेकिन बेसिक शिक्षा अधिकारी और वित्त व लेखाधिकारी रिपोर्ट नहीं भेज रहे हैं। इसके लिए हर जिले को प्रोफार्मा तक भेजा गया है। हालत यह है कि स्कूलों में सभी छात्र-छात्रओं को अब तक यूनीफार्म नहीं मिल सका है। 



बेसिक शिक्षा की अपर निदेशक रूबी सिंह ने अब फिर बीएसए को वित्त अफसरों को पत्र भेजकर उनके रवैये पर नाराजगी जताई है। उन्होंने लिखा है कि इससे मुख्यमंत्री कार्यालय को रिपोर्ट भेजने में परेशानी हो रही है। पत्र में यह भी कहा गया है कि अब जिस जिले से सूचना तय समय पर नहीं आएगी वहां के बीएसए व वित्त अधिकारी पर कठोर कार्रवाई होगी। 

यूनीफार्म वितरण तेजी से कराने को अफसर सख्त : हर सप्ताह रिपोर्ट न भेजने पर बीएसए, वित्त व लेखाधिकारी पर कार्रवाई की चेतावनी Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 1 on 7:29 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.