अंतर्जनपदीय स्थानांतरण सूची जारी, देखें और डाउनलोड करें
शिक्षक-छात्र अनुपात न बिगड़े, इसलिए चार जिलों में नहीं हुए तबादले, बेसिक शिक्षा विभाग ने स्पष्ट की स्थिति, जालौन और ललितपुर में काफी संख्या में आए थे शिक्षकों के आवेदन
15 जिलों में शिक्षकों के सामान्य तबादले का मामला
लखनऊ। शिक्षक-छात्र अनुपात सुधारने के लिए चल रही कवायद के बीच प्रदेश के 15 जिलों में शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया शुरू हुई थी। इनमें से बेसिक शिक्षा विभाग ने 11 जिलों का तो डाटा जारी कर दिया है, लेकिन चार जिलों को लेकर ऊहापोह की स्थिति थी। अब विभाग ने स्पष्ट किया है कि शिक्षक-छात्र अनुपात न बिगड़े, इसलिए इन चार जिलों में तबादले नहीं किए गए।
प्रदेश में करीब दो साल बाद एक से दूसरे जिले में सामान्य तबादले की प्रक्रिया शुरू की गई थी। लेकिन, शिक्षकों की अपेक्षा के विपरीत सिर्फ 15 जिलों में ही तबादले की वैकेंसी जारी की गई थी। यानी इन 15 जिलों में जहां शिक्षकों की जरूरत थी। इसके लिए सभी जिलों से शिक्षक आवेदन कर सकते थे। हाल में विभाग ने बताया कि 11 जिलों में 543 शिक्षकों को तबादला मिला है।
श्रावस्ती में किसी ने तबादला नहीं मिला। पर, बांदा, हमीरपुर, जालौन व ललितपुर के तबादलों पर विभाग ने मौन साध लिया था। इसे लेकर शिक्षक विभाग की मंशा पर सवाल उठा रहे थे। विभाग का कहना है कि जालौन व ललितपुर में काफी संख्या में शिक्षकों के आवेदन हुए थे। अगर इन सभी के तबादले कर दिए जाते तो संबंधित जिलों में शिक्षक-छात्र अनुपात प्रभावित होता।
हालांकि, शिक्षकों को विभाग की यह बात इसलिए नहीं पच रही है कि इन जिलों में कुछ शिक्षकों के तबादले तो किए ही जा सकते थे। इस पर विभाग के निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने कहा कि जब सामान्य तबादले की प्रक्रिया शुरू की गई थी। तभी यह स्पष्ट किया गया था कि अगर किसी जिले में शिक्षक छात्र अनुपात प्रभावित होगा तो वहां के शिक्षकों को तबादला नहीं दिया जाएगा। इन चार जिलों में जहां से शिक्षक आ रहे थे, वहां का शिक्षक-छात्र अनुपात प्रभावित होता। इसीलिए यहां किसी का तबादला नहीं किया गया। श्रावस्ती में किसी शिक्षक ने स्वेच्छा से तबादला नहीं लिया है।
खाली पद 32000 से भी ज्यादा और तबादले सिर्फ 543, बेसिक शिक्षकों के अंतरजनपदीय तबादलों पर शिक्षकों ने उठाए सवाल
लखनऊ : अंतरजनपदीय तबादलों में महज 15 जिलों में ही तबादलों का विकल्प दिया गया। इनमें प्राइमरी के 13,676 पद खाली दिखाए गए। वहीं, अपर प्राइमरी के 19,378 पद खाली दिखाए गए। तबादले महज 15 जिलों में 543 ही हुए। इसको लेकर शिक्षक सवाल उठा रहे हैं।
तबादले शुरू हुए तो शिक्षकों को उम्मीद जागी कि वे अपने पसंदीदा जिले में पहुंच जाएंगे। प्रक्रिया आगे बढ़ी और छात्र-शिक्षक अनुपात के आधार पर विभिन्न जिलों में खाली पदों की संख्या जारी की गई। इसमें 15 जिलों में ही पद खाली बताए गए। शिक्षकों का कहना है कि जहां पद खाली थे उन जिलों में भी शिक्षकों ने आवेदन किया था, उसके बावजूद तबादले नहीं किए गए।
वहीं प्राथमिक शिक्षक संघ प्रशिक्षित स्नातक असोसिएशन के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह का कहना है कि जिन जिलों में तबादले किए गए, उनमें कम शिक्षक जाना चाहते हैं। ऐसे में सभी जिलों में तबादलों का मौका शिक्षकों को देना चाहिए। इस बारे में बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र तिवारी कहते हैं कि छात्र शिक्षक अनुपात को ध्यान में रखकर तबादले किए गए हैं। यदि बाकी जिलों में तबादला करते तो यह अनुपात बिगड़ जाता।
15 जिलों में 13266 सीटों के सापेक्ष मात्र 543 शिक्षकों को मिला तबादले का लाभ
लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक-छात्र अनुपात सुधारने की कवायद के बीच एक से दूसरे जिले में तबादला प्रक्रिया शुरू की गई थी। 15 जिलों में 543 शिक्षकों का तबादला किया गया है। हालांकि श्रावस्ती में एक भी शिक्षक ने तबादला नहीं लिया।
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि बदायूं में 39, बलरामपुर में चार, बहराइच में 18, लखीमपुर खीरी में चार, मिर्जापुर में 174, पीलीभीत में छह, संभल में 230, शाहजहांपुर में 15, सिद्धार्थनगर में 12 व सोनभद्र में 41 शिक्षकों ने कुल 543 शिक्षकों ने तबादला लिया है। इससे इन जिलों में शिक्षक-छात्र अनुपात बेहतर करने में काफी सहयोग मिलेगा।
शुक्रवार से जिले के अंदर भी सामान्य तबादले की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 20 से 23 जून तक यू-डायस पोर्टल पर छात्र संख्या के आधार पर कम व अधिक शिक्षक वाले विद्यालयों की सूची जारी की जाएगी। जबकि 24 से 26 जून के बीच शिक्षक ऑनलाइन तबादले के लिए आवेदन कर सकेंगे। 27 जून तक आवेदन की छायाप्रति बीएसए कार्यालय में जमा की जाएगी।
अंतर्जनपदीय स्थानांतरण सूची जारी, देखें और डाउनलोड करें
Reviewed by sankalp gupta
on
7:20 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment