शैक्षिक सत्र 2025-26 में विद्यालय स्तर से राज्य / राष्ट्र स्तर तक बालक-बालिकाओं के खेलकूद कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं के आयोजन के सम्बन्ध में निर्देश और समय सारिणी निर्गत

राष्ट्रीय खेलकूद में दिखेगी परिषदीय स्कूलों के बच्चों की प्रतिभा, बेसिक शिक्षा विभाग ने जारी किया खेलकूद प्रतियोगिता का कार्यक्रम


लखनऊ। प्रदेश में माध्यमिक के साथ ही परिषदीय विद्यालयों के बच्चे भी राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग इसके लिए उन्हें तैयार करेगा। इसके तहत नया सत्र शुरू होने के साथ ही विभिन्न स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।

विभाग के अनुसार कक्षा छह से आठ के बच्चों को अंडर 14 प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराया जाएगा। इसके तहत जुलाई के दूसरे सप्ताह में विद्यालय स्तर पर तीरंदाजी, कराटे, शूटिंग, तैराकी, जिम्नास्टिक, हैंडबॉल, फुटबॉल, कुश्ती, मलखंभ, कबड्डी, क्रिकेट, ताइक्वांडो, खो खो, शतरंज आदि की प्रतियोगिता आयोजित होगी।

जुलाई तीसरे सप्ताह में न्याय पंचायत स्तर और चौथे में विकास खंड स्तर, अगस्त पहले सप्ताह में जिला और दूसरे सप्ताह में मंडल स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जबकि 30 अक्टूबर तक प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन कर लिया जाएगा। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि कक्षा छह से आठ के बच्चों को सभी स्तर की प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा। ताकि उनको राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए तैयार किए जा सकेगा।


कम से कम दो खेलों में प्रतिभाग करें बच्चे

बेसिक शिक्षा निदेशक ने सभी बीएसए व मंडलीय शिक्षा निदेशक को निर्देश दिया है कि इन प्रतियोगिता में शामिल होने वाले बच्चों के आधार कार्ड समेत सभी अन्य आवश्यक दस्तावेज भी तैयार कराकर उनको प्रतियोगिता में शामिल कराना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा है कि कक्षा एक से आठ के बच्चों को हर स्तर पर कम से कम दो खेलो में सहभागिता सुनिश्चित कराएं। जिला व मंडल स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन के लिए समिति का गठन किया जा सकता है। इसके लिए जहां अनुदेशक हैं वहां उनको, खेलकूद प्रशिक्षक या खेलकूद में रुचि रखने वाले शिक्षक को तैनात किया जा सकता है। उन्होंने बताया है कि प्राथमिक विद्यालय में 5000 व उच्च प्राथमिक में खेलकूद सामग्री खरीदने के लिए 10 हजार रुपये का बजट भी स्वीकृत किया गया है।




शैक्षिक सत्र 2025-26 में विद्यालय स्तर से राज्य / राष्ट्र स्तर तक बालक-बालिकाओं के खेलकूद कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं के आयोजन के सम्बन्ध में
 निर्देश और समय सारिणी निर्गत 



शैक्षिक सत्र 2025-26 में विद्यालय स्तर से राज्य / राष्ट्र स्तर तक बालक-बालिकाओं के खेलकूद कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं के आयोजन के सम्बन्ध में निर्देश और समय सारिणी निर्गत Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 6:19 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.