नई शिक्षा नीति के अमल पर राज्यों से मांगा जाएगा प्लान
नई शिक्षा नीति के अमल पर राज्यों से मांगा जाएगा प्लान
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली : नई शिक्षा नीति के अमल पर पीएम के रुख के बाद शिक्षा मंत्रालय अब नीति को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए पूरी शिद्दत से जुट गया है। राज्यों के साथ चर्चा शुरू कर दी है। इसे सिर्फ चर्चा तक ही सीमित नहीं रखा जाएगा, बल्कि सभी राज्यों से इसके अमल का एक प्लान मांगा जाएगा। वैसे भी राज्यों की सक्रिय भागीदारी के बगैर नीति का अमल मुश्किल है।
मप्र से होगी शुरुआत अगले दो महीनों में सभी राज्यों से चर्चा कर तैयार होगा रोडमैप, राज्यों के साथ शिक्षा मंत्री करेंगे चर्चा,
मंत्रालय ने जो योजना बनाई है, उसके तहत अगले दो महीनों में सभी राज्यों से नीति के अमल को लेकर चर्चा पूरी करनी है। जिन राज्यों के है उनमें भाजपा और एनडीए शासित सभी राज्य शामिल हैं। शुरुआत मध्य प्रदेश से होगी। मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक सभी राज्यों से चर्चा और प्लान सामने आ जाने के बाद इसे लेकर एक संयुक्त रणनीति तैयार होगी। जिसके आधार पर ही नीति के अमल की दिशा तय होगी। मंत्रालय की ओर से सभी राज्यों को नीति की प्रतियां पहले ही भेजी जा चुकी है।
मंत्रालय ने नीति के उन सभी अहम पहलुओं को अलग से सूचीबद्ध करना भी शुरू कर दिया साथ पहले चर्चा की योजना बनाई गई है, जिन्हें बगैर कानूनी बदलाव किए सिर्फ सामान्य प्रशासनिक आदेशों से ही लागू किया जा सकता है। इनके लागू से होने से सरकार पर कोई खास वित्तीय बोझ भी नहीं पड़ने वाला है।
नई शिक्षा नीति के अमल पर राज्यों से मांगा जाएगा प्लान
Reviewed by ★★
on
8:53 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment