प्रमाणपत्रों व आधार के सत्यापन में सुस्ती, बीएसए और डायट प्राचार्य को निगरानी का निर्देश

प्रमाणपत्रों व आधार के सत्यापन में सुस्ती, बीएसए और डायट प्राचार्य को इसकी निगरानी करने का निर्देश

 शासन के निर्देश के बावजूद परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत शिक्षामित्रों और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तैनात अंशकालिक अनुदेशकों के शैक्षिक प्रमाणपत्रों और आधार के सत्यापन का काम सुस्त गति से चल रहा है। मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सत्यापन 31 अगस्त तक पूरा कर लिया जाए। ऐसा न होने पर संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों की जिम्मेदारी शिक्षामित्रों और अनुदेशकों का तय की जाएगी। परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों की फर्जी नियुक्तियों पर नकेल कसने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग इनके सेवा विवरण को मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड करा रहा है। साथ ही, उनके शैक्षिक प्रमाणपत्रों और आधार का सत्यापन भी करा रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग ने बीती 27 जून को शासनादेश जारी कर शिक्षामित्रों और अनुदेशकों का सेवा विवरण अपलोड करने के साथ उनके डाटा और अभिलेखों का सत्यापन कराने का निर्देश दिया था। इसके क्रम में सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना कार्यालय ने विगत तीन जुलाई को आधार सत्यापन और सिंगल फिंगर प्रिंट स्कैनर खरीदने के बारे में निर्देश जारी किए थे। हाल ही में सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना कार्यालय की ओर से की गई समीक्षा में शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के प्रमाणपत्रों और आधार सत्यापन की स्थिति को असंतोषजनक पाया गया। इस पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने 31 अगस्त की मियाद तय करते हुए बीएसए और डायट प्राचार्य को इसकी निगरानी करने का निर्देश दिया है।

●डीजी स्कूल शिक्षा ने 31 अगस्त तक दिया काम पूरा करने का निर्देश 

●ऐसा न होने पर जवाबदेह होंगे खंड शिक्षा अधिकारी .




प्रमाणपत्रों व आधार के सत्यापन में सुस्ती, बीएसए और डायट प्राचार्य को निगरानी का निर्देश Reviewed by Ram krishna mishra on 9:07 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.